शामली : विजय प्रताप सिंह ने मैनेजर अनिल सोनकर को बैंक लोन चुकाने के लिए रुपये दिए थे, जिनका मैनेजर ने गबन कर लिया। आरोपी मेरठ के टीपीनगर क्षेत्र का रहने वाला है।
थानाभवन में लोन की पांच लाख की राशि का गबन करने के मामले में पुलिस ने फरार चल रहे आरोपी पीएनबी के मैनेजर अनिल सोनकर को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी पर पूर्व में भी गबन के आरोप लग चुके हैं।
एसपी रामसेवक गौतम ने बताया कि 4 मई को थानाभवन के नोजली गांव के रहने वाले विजय प्रताप सिंह द्वारा पंजाब नेशनल बैंक के मैनेजर अनिल सोनकर को बैंक लोन चुकाने के लिए पांच लाख 50 हजार रुपये की धनराशि दी गई थी। आरोपी मेरठ के टीपीनगर क्षेत्र का रहने वाला है। आरोप था कि मैनेजर ने राशि को जमा नहीं किया। रुपयों का गबन कर दिया। पुलिस ने मामला दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी थी। पुलिस की जांच में सामने आया है कि आरोपी ने गबन कर रुपये खर्च कर दिए।
पुलिस ने आरोपी मैनेजर को शुक्रवार को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस के अनुसार, आरोपी पहले भी गबन कर चुका है। एसपी ने थाना प्रभारी वीरेंद्र कसाना और उनकी टीम को पुरस्कृत करने की बात कही है।