शामली। उत्तर प्रदेश के जनपद शामली में रंगीले बीजेपी नेता का वीडियो वायरल प्रकरण लगातार तूल पकड़ता जा रहा है। जहाँ इस बार कलेक्ट्रेट पहुंचे सभासदों ने बीजेपी नेता की तुलना चर्चित वेब सीरीज “आश्रम” के बहुचर्चित किरदार निराला बाबा से की है। सभासदों का कहना है कि बीजेपी नेता कई शिक्षण संस्थानों से जुड़ा हुआ है।
जिसमें प्रतिदिन सैकड़ो महिलाएं व लड़कियों का आना जाना लगा रहता है। जिसे देखते हुए बीजेपी नेता की पिछले 5 वर्षों की व्हाट्सएप कॉल रिकॉर्ड, व्हाट्सएप चैट और कॉल डिटेल की जांच साइबर सेल से करवाई जानी अति आवश्यक है। क्योंकि सभासदों को पूर्ण विश्वास है कि अगर यह जांच सही तरीके से हुई तो रंगीले बीजेपी नेता के महिलाओं से जुड़े और भी रंगीन किस्से सामने आएंगे।
आपको बता दें कि शनिवार को शहर के वार्ड सभासद पंकज गुप्ता और सेठपाल सिंह, शामली कलेक्ट्रेट पहुंचे। जहाँ उन्होंने जिलाधिकारी अरविंद कुमार चौहान के नाम संबोधित एक शिकायती एसडीएम सदर को देते हुए बताया कि गत दिनों रंगीन मिजाज बीजेपी नेता व नगर पालिका अध्यक्ष की एक महिला के साथ अश्लील बातचीत व्हाट्सएप वीडियो व व्हाट्सएप चैट वायरल हुए थे।
जिसके संबंध में सभासदों ने चर्चित वेब सीरीज “आश्रम” के बहुचर्चित किरदार निराला बाबा से बीजेपी के रंगीले नेता की तुलना करते हुए कहा है कि जिस तरह से वेब सीरीज आश्रम में निराला बाबा एक प्रतिष्ठित व्यक्ति होता है और महिलाओं के साथ दुष्कर्म करता रहता है। इसमें खास बात यह है कि निराला बाबा अपने भक्तों के परिवार की महिलाओं के साथ ही दुष्कर्म करता है। बीजेपी के रंगीन नेता का किरदार भी निराला बाबा से काफी हद तक मेल खाता है। क्योंकि रंगीले बीजेपी नेता ने सेंट आरसी कॉन्वेंट नाम से शामली में शिक्षण संस्था स्थापित की है और जो बीजेपी के रंगीन नेता का जो वीडियो वायरल हुआ है उसे देखकर पता चलता है कि बीजेपी नेता रात्रि में 1:00 बजे महिलाओं से । व्हाट्सएप्प चैट पर बात करता है। इससे स्पष्ट है कि बीजेपी नेता भी रंगीला बाबा है।
सभासदों का कहना बीजेपी का रंगीन नेता नगर पालिका का अध्यक्ष होने के नाते व नगर का प्रथम नागरिक है और वह अनेक शिक्षण संस्थाओं व सामाजिक संस्थाओं से जुड़ा है। जिसमें प्रतिदिन सैकड़ो महिलाओं व लड़कियों से उसका संपर्क होता है। सभासदों ने हमें पूर्ण विश्वास है अगर वायरल वीडियो प्रकरण में बीजेपी के रंगीले नेता तथा संबंधित महिला के व्हाट्सएप कॉल डिटेल, व्हाट्सएप चैट तथा कॉल डिटेल की पिछले 5 वर्षों की जांच करवाई जाए, तों बीजेपी के रंगीले नेता के अपनी शिक्षण संस्था सहित अनेक संस्थाओं से जुड़ी महिलाओं व युवतियो के साथ सैकड़ो प्रकरण प्रकाश में आएंगे। सभासदों का कहना है कि अगर ऐसे गंदे प्रवृत्ति के व्यक्ति जिम्मेदार पद पर आसीन होकर ऐसे घिनौने कार्य करे और उनके खिलाफ कोई कार्रवाई न हो। तो समाज में असंतोष की भावना उत्पन्न होना स्वाभाविक है।