शामली।  आदर्श मंडी थाना पुलिस और एसओजी के साथ शाम को मुठभेड़ में दो बदमाश पैर में गोली लगने से घायल हो गए। दोनों बदमाश 13 दिन पहले बाइक लूटने की घटना में शामिल थे। घटना में शामिल एक बदमाश को पुलिस दोपहर में गिरफ्तार कर चुकी थी।

आदर्श मंडी थानाक्षेत्र में गांव बधेव से आगे बाग के निकट तीन बदमाशों ने 26 फरवरी की रात करीब साढ़े नौ बजे झिंझाना थानाक्षेत्र के गांव हसनपुर निवासी शाहवेज से बाइक व मोबाइल लूट लिया था। शाहवेज ने बताया था कि उस समय वह जोमेटो की नौकरी करने के बाद अपने गांव जा रहा था।

एसपी रामसेवक गौतम और एएसपी संतोष कुमार सिंह ने बताया कि इस घटना में शामिल एक आरोपी आकाश निवासी गांव ताना को सोमवार दोपहर में पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया था। उसके कब्जे से लूटा गया मोबाइल फोन बरामद हुआ था। आकाश ने पुलिस पूछताछ में बताया था कि बाइक लूट में उसके दो साथी भूपेंद्र निवासी गांव ताना थाना गढ़ीपुख्ता और विक्रांत निवासी गांव जगनपुर थाना कैराना शामिल थे। पुलिस और एसओजी टीम उनकी तलाश में लगी थी।

शाम को दोनों बदमाशों के बारे में मिली सूचना के आधार पर आदर्श मंडी पुलिस और एसओजी टीम बधेव व मालेंडी के बीच घेराबंदी की तो बदमाशों ने पुलिस टीम पर फायर कर भागने की कोशिश की। पुलिस की जवाबी कार्रवाई में दोनों बदमाश पैर में गोली लगने से घायल हो गए। घायल बदमाश भूपेंद्र व विक्रांत को जिला अस्पताल में उपचार के लिए भर्ती कराया गया। एएसपी ने बताया बदमाशों के कब्जे से लूटी गई बाइक, बड़ौत से छीना गया मोबाइल, दो तमंचे आदि बरामद किए।