शामली। जिले के गंगारामपुर खेड़की निवासी युवक की आसाम में हत्या कर दी गई। हत्या का आरोप भी शामली जिले के ही युवक पर लगा है।

प्राप्त जानकारी के मुताबिक योगेश पुत्र प्रीतम सिंह आसाम के जिला कुट्टी में एक फ्लोर मिल में काम करता था। बताया गया कि उसके साथ सोनू निवासी ऊन भी वहां नौकरी करता था। किसी बात को लेकर दोनों युवकों में मारपीट हो गई। इस मारपीट में सोनू ने योगेश के सिर में सरिये से वार किए। जिससे योगेश की मौके पर ही मौत हो गई।

उसकी हत्या की जानकारी जैसे ही परिवार को मिली तो कोहराम मच गया। परिजन शव लाने के लिए आसाम रवाना हो गए। आसाम की पुलिस ने हत्या की रिपोर्ट दर्ज कर सोनू को गिरफ्तार कर लिया है। बताया गया कि इस हत्या में दो अन्य युवक भी थे। जिसकी जांच पुलिस कर रही है।