ज्योतिष शास्त्र में शनि सबसे शक्तिशाली ग्रह माने जाते हैं. शनि का उदय और अस्त सबसे महत्वपूर्ण होता है. किसी भी ग्रह का अस्त होना शुभ नहीं माना जाता है. अस्त ग्रह राशियों के जीवन पर प्रतिकूल प्रभाव डालते हैं. 31 जनवरी 2023 को शनि अस्त हुए थे.

पंडित अरुणेश कुमार शर्मा के मुताबिक, 6 मार्च 2023 को शनि फिर से कुंभ राशि में उदय होंगे. शनि के उदय होने से कुछ राशि के जातकों को काफी लाभ होने वाला है. वहीं कुछ राशियों को सतर्क रहने की भी जरूरत है. आइए जानते हैं कि शनि का उदय किन राशि वालों के लिए अच्छे दिन लेकर आएगा.

1. वृषभ
वृष राशि के जातकों को शनि के मार्गी होने से काफी लाभ होगा. इस राशि वालों को भाग्य का पूरा साथ मिलेगा और रुके हुए काम तेजी से पूरे होंगे. ‘ॐ विश्वानि देव सवितर्दुरितानि परासुव यद् भद्रं तन्न आ सुव’ मंत्र का जाप करें. इस मंत्र का उच्चारण आपको बड़ा फायदा देगा. आपकी राशि का स्वामी शुक्र है और ये ग्रह शनि का मित्र है इसलिए इसकी पूजा से आपको लाभ हो सकता है. गले में क्रिस्टल की माला पहनना शुभ रहेगा.

2. सिंह
ज्योतिष शास्त्र के अनुसार शनि का उदित होना सिंह राशि के जातकों के जीवन में धन की संभावना पैदा करेगा. कर्जों से मुक्ति मिलेगी. धन के मामले में स्थिति बेहतर होगी. बैंक से लोन आदि के मामले में बात बन सकती है. हालांकि स्वास्थ्य के मामले में आपकी चिंताएं थोड़ी बढ़ सकती हैं. व्रत आश्रम में जाकर सेवा करने से शनि प्रसन्न होंगे. आपको ‘ॐ प्राम प्रीम प्रौम शनिश्चराय नमः’ का जाप करने से भी लाभ हो सकता है.

3. तुला
तुला राशि के जातकों के लिए भी शनि का उदित होना शुभ है. रोजगार और व्यापार में लाभ होगा. कार्यक्षेत्र में आ रही दिक्कतों से निजात मिलेगी. आपके घर खुशियों की दस्तक होगी. आपका भाग्य चमकेगा और मेहनत का पूरा फल मिलेगा. शनिदेव की पूजा-आराधना जरूर करें. ‘ॐ प्राम प्रीम प्रौम शनिश्चराय नमः’ मंत्र का जाप करने से लाभ होगा.

4. कुंभ
इस समय शनि कुंभ राशि में अस्त हैं और शनि इसी राशि में उदित होंगे. इसलिए कुंभ राशि के जातकों पर सबसे अधिक प्रभाव पड़ेगा. इस दौरान आप नए दोस्त बना सकते हैं. हालांकि आंख बंद करके किसी पर विश्वास न करें. आपके खर्चों में भी वृद्धि हो सकती है. हालांकि रुके हुए कार्य जरूर पूरे होंगे. इस दौरान किया निवेश आगे चलकर फायदा देंगे. ‘ॐ सम शनिश्चराय नमः’ मंत्र का जाप करने से आपके रुके कार्य पूरे होंगे. तनाव से मुक्ति मिलेगी. सम्मान में वृद्धि होगी.