मुजफ्फरनगर। बांग्लादेश में इस्कॉन मंदिर के मुख्य पुजारी चिन्मय कृष्ण दास प्रभु की गिरफ्तारी के विरोध में शिव सेना ने जोरदार प्रदर्शन किया। आक्रोशित कार्यकर्ताओं ने नारेबाजी कर शिव चौक पहुंचकर बांग्लादेश का झंडा फूंका। इससे पहले वहां के प्रधानमंत्री और राष्ट्रपति के चित्र पर कालिख पोती गई।

शिवसेना कार्यकर्ता एवं पदाधिकारी बृहस्पतिवार को तहसील मार्केट स्थित कार्यालय पर एकत्रित हुए। प्रदेश महासचिव डाॅ. योगेंद्र शर्मा और मंडल अध्यक्ष लोकेश सैनी के नेतृत्व में जोरदार नारेबाजी करते हुए जुलूस के रूप में शिव चौक पहुंचे। वहां उन्होंने नारेबाजी करते हुए बांग्लादेश के राष्ट्रपति व प्रधानमंत्री के चित्र पर जूते-चप्पल बरसाए। मुंह काला कर बांग्लादेश के झंडे को आग के हवाले कर दिया।

इस अवसर पर मंडल अध्यक्ष लोकेश सैनी व मंडल महासचिव राजेश कश्यप ने कहा कि बांग्लादेश में लगातार हिंदुओं की हत्याएं हो रही हैं। हिंदुओं को धर्म परिवर्तन करने के लिए प्रताड़ित किया जा रहा है। प्रसिद्ध इस्कॉन मंदिर के महंत को गिरफ्तार कर उनका उत्पीड़न भी किया जा रहा है।

मांग उठाई कि बांग्लादेश के हिंदुओं की सुरक्षा के लिए तुरंत कार्यवाही करते हुए आर्मी एक्शन ले। मुख्य रूप से प्रदेश उपाध्यक्ष प्रमोद अग्रवाल, मंडल उपाध्यक्ष संजय गोयल, रविंद्र नायक, आशीष शर्मा, बसंत कश्यप, रविंद्र सैनी, प्रदीप कोरी आदि शामिल रहे।