मुजफ्फरनगर। परिवहन राज्य मंत्री दयाशंकर सिंह ने रोडवेज बस अड्डे का निरीक्षण किया। रोडवेज बस अड्डे व वर्कशॉप को कम जगह में संचालन देख मंत्री चौक गए। अधिकारियों से पूछा कि इतना बड डिपो, वर्कशॉप इतनी कम जगह में कैसे चल रही है। मंत्री ने बस अड्डे व वर्कशॉप की जगह को थोड़ी बताई। अधिकारियों ने उन्हें बताया गया कि भोपा रोड पर नए सेटेलाइट बस अड्डा बनाने के लिए जमीन खरीद ली गई है। कुछ कार्रवाई अधूरी है। मंत्री ने मुख्यालय स्तर से कार्रवाई पूरी कराने का आश्वासन दिया।

परिवहन राज्य मंत्री दयाशंकर सिंह सुबह लगभग दस बजे बस अड्डे पर पहुंचे थे। उनके साथ जिलाधिकारी चंद्रभूषण सिंह, एसएसपी विनीत जायसवाल व भाजपा नेता भी रहे। मंत्री ने बस अड्डे का भ्रमण किया। पानी की व्यवस्था को देखा। उन्होंने पानी की टंकी चलाकर देखी। बस अड्डे पर पानी की अतिरिक्त व्यवस्था करने को कहा। उन्होंने बस अड्डा परिसर में नीचे बने विभागीय कार्यालय में जाकर भी देखा। रोडवेज बस अड्डे के पूछताछ केंद्र पर कर्मचारी मौजूद था। यात्री बसों के बारे में जानकारी कर रहे थे। यह देखकर मंत्री ने पूछताछ केंद्र पर एलसीडी लगाने को कहा, ताकि यात्री एलसीडी में दूर से ही बसों की स्थिति का पता कर सकें।

परिवहन मंत्री दयाशंकर सिंह ने बस अड्डे के प्रतीक्षालय में बैठे यात्रियों से पूछा कि उन्हें रोडवेज में आने जाने में कोई परेशानी तो नहीं होती। बस अड्डे पर किसी तरह की समस्या आती है। परिवहन मंत्री ने बस अड्डा परिसर में घूमकर विभिन्न जानकारी ली।