आजमगढ़: आजमगढ़ जिले में एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है। यहां एक महिला अपने पति को मृत दिखाकर चार साल से विधवा पेंशन ले रही थी। पुलिस ने जांच के बाद उसे गिरफ्तार कर लिया।

विधवा पेंशन योजना का लाभ लेने के लिए एक महिला ने अपने पति को कागजों पर मृत दिखा दिया। 2021 से वह योजना का लाभ उठा रही थी। न्यायालय के आदेश पर हुई जांच के बाद पुलिस आरोपी महिला को गिरफ्तार किया है।

तहरीर के मुताबिक, गहमर थाना क्षेत्र के मनियां निवासी रामऔतार और उनकी पत्नी तारा देवी के बीच भरण पोषण का मुकदमा प्रधान न्यायाधीश परिवार न्यायालय गाजीपुर में विचाराधीन है। न्यायालय के आदेशानुसार, वह पत्नी को दो हजार रुपये प्रतिमाह अदा कर रहा है।

इसी बीच महिला ने पति के मृतक होने का प्रमाण पत्र तैयार करा लिया और कूटरचित तरीके से वर्ष 2021 से विधवा पेंशन प्राप्त करने लगी। जानकारी होने पर 19 जुलाई और 29 जुलाई 2024 को पति ने एसपी को रजिस्टर्ड डाक से सूचना दी।

मामले में कार्रवाई न होने पर रामऔतार ने न्यायालय में गुहार लगाई। पुलिस ने न्यायालय के आदेश पर 31 अक्तूबर को मुकदमा दर्ज करने के बाद विवेचना शुरू की तो शिकायत सही मिली।

इस पर पुलिस ने रविवार को आरोपी तारा देवी को उसके घर के गिरफ्तार कर लिया। एसपी डॉ. ईरज राजा ने बताया कि गिरफ्तार आरोपी के विरुद्ध अग्रिम विधिक कार्रवाई की जा रही है। आरोपी से रिकवरी की जाएगी। पेंशन का पैसा वापस न करने पर आरोपी के खिलाफ विधि सम्मत कार्रवाई की जाएगी।

मामले में 19 जुलाई और 29 जुलाई 2024 को पति ने एसपी कार्यालय रजिस्टर्ड डाक से सूचना भेजी थी। मामले में आवश्यक कार्रवाई न होने पर पीड़ित ने न्यायालय का दरवाजा खटखटाया।