मुजफ्फरनगर। थाना सिविल लाइन क्षेत्र के आनंदपुरी स्थित एक दबंग की दबंगई द्वारा चाकू से हमला कर दुकानदार को घायल करने का मामला उस वक्त सामने आया जब आनंदपुरी गली नंबर 1, का ही रहने वाला आशु पुत्र गोपाल मौहल्ले में ही अनुज पुत्र सुमित की परचून की दुकान पर आकर सिगरेट उधार मांगने लगा, दुकान पर बैठे ऋतिक बिंदल ने उक्त को सिगरेट उधार देने से मना कर दिया।
इस बात से खुंदक खाकर उक्त आशु पुत्र गोपाल ने गाली गलौच करते हुए ऋतिक पर चाकू से दो बार जान लेवा हमले किये, जिससे दुकानदार की आँख के पास चाकू लगा और आँख जाने से बाल बाल बची तथा हमलावर आरोपी जान माल की धमकी देते हुए भाग गया।
घायल ऋतिक को खून में सना देख परिजनों ने प्राथमिक उपचार के पश्चात थाना सिविल लाइन पहुंचकर प्रार्थना पत्र देते हुए उक्त पर कार्यवाही करने को प्रार्थना पत्र दिया। थाना अध्यक्ष ने मामले को गंभीरता से लेते हुए उक्त आशु पुत्र गोपाल पर मुकदमा पंजीकृत करते हुए कार्यवाही अमल मे लाई । समाचार लिखे जाने तक आरोपी को पकडऩे के लिए पुलिस की दबिश जारी रही।