मुजफ्फरनगर। शहर कोतवाली क्षेत्र से सात जून को नाबालिग भाई-बहन का अपहरण कर लिया गया। आरोप है कि भीख मांगने वाली महिला द्वारा अपहरण कर किया है। कई दिन बीतने के बाद भी पुलिस दोनों का तलाश नहीं कर पाई है। बच्चों का पिता अपने बच्चों को गांव-गांव तलाश रहा है।
शहर कोतवाली के मोहल्ला न्याजूपुरा निवासी नईम रिक्शा चलाकर अपने परिवार का पालन पोषण करता है। उसका छह वर्षीय बेटा फहीम व दस वर्षीय बेटी इकरा सात जून को गली में खेल रहे थे। इसी दौरान दोनों लापता हो गए। काफी तलाशने पर भी दोनों का सुराग नहीं लगा। नईम ने पुलिस को इस मामले में तहरीर दी।
पुलिस ने बच्चों की गुमशुदगी दर्ज कर ली। नईम ने बताया कि उसकी बेटी मानसिक रूप से कमजोर है। काफी तलाशने पर पता चला कि बच्चों को भीख मांगने वाली एक बुजुर्ग महिला अपने साथ ले गई है। उसी दिन से वह भीख मांगने वाली महिला को खोज रहा है। बच्चों के न मिलने पर शहर कोतवाली पुलिस ने मामला अपहरण की धारा में दर्ज कर कार्रवाई शुरू की है। सीओ सिटी कुलदीप सिंह का कहना है कि बच्चों को तलाश किया जा रहा है।
नई मंडी कोतवाली क्षेत्र के एक गांव में रहने वाली 17 वर्षीय किशोरी दो दिन से लापता है। काफी तलाशने पर भी वह मिल नहीं सकी है। तहरीर के आधार पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया है।
क्षेत्र के एक गांव निवासी व्यक्ति ने थाने में मुकदमा दर्ज कराया है कि उसकी 16 साल की बेटी खेत में गई थी। गांव का ही युवक मोंटी अपने साथी संजीव की मदद से उसकी बेटी को अपहरण कर ले गया। आरोप है कि उन्होंने युवकों के परिजनों से पूछताछ की तो आरोपियों के परिजनों ने उन्हें पुलिस में शिकायत करने पर पूरे परिवार को मारने की धमकी दी।