मुजफ्फरनगर, मीरापुर। कस्बा के मोहल्ला मुश्तर्क में पुरानी गढ़ी में स्थित एक प्राचीन मंदिर की दीवार अचानक भरभराकर गिर गई। दीवार के पास से गुजर रहे पांच बच्चे और एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों को मुजफ्फरनगर और मेरठ के अस्पतालों में भर्ती कराया गया। दीवार के मलबे में दबने से एक कार भी क्षतिग्रस्त हो गई है।

कस्बा मीरापुर के मोहल्ला मुश्तर्क में पुरानी गढ़ी में एक प्राचीन मंदिर है। मंदिर की चहारदीवारी काफी पुरानी हो गई थी। यह दीवार रविवार दोपहर करीब तीन बजे अचानक भरभराकर गिर गई। इसी दौरान वहां से गुजर रहे पांच बच्चे और एक व्यक्ति दीवार की चपेट में आकर दब गए। दीवार गिरने की आवाज तथा मलबे में दबे बच्चों का शोर सुनकर आसपास के लोग मौके पर पहुंच गए। काफी मशक्कत के बाद मलबे से पांच बच्चों व एक व्यक्ति को गंभीर हालत में निकाला गया। घायल बच्चों में फरहान (12 ), जूनी (2), नैना (3) , अर्श (5) , आतिफ (7) तथा कमाल (40) हैं। घायलों को गंभीर हालत में स्थानीय लोगों की मदद से मुजफ्फरनगर व मेरठ के अस्पतालों में भर्ती कराया गया। इनमें फरहान व आतिफ की हालत गंभीर बताई गई है, जो कि मेरठ के आनंद अस्पताल में भर्ती किए गए हैं। मलबे में दबकर वहां खड़ी एक कार भी क्षतिग्रस्त हो गई है। सूचना पाकर थानाध्यक्ष पुलिस फोर्स समेत घटनास्थल पर पहुंचे और पीड़ित परिजनों को आश्वासन देकर कहा कि उनकी हर संभव मदद की जाएगी।