मेरठ। उत्तर प्रदेश के मेरठ जनपद में शनिवार रात को एक सनसनीखेज वारदात हो गई। ब्रह्मपुरी थाना क्षेत्र के गौरीपुरा के पास एक युवक ने अपने पिता की गोली मारकर हत्या कर दी। वहीं घटना की जानकारी लगने पर पुलिस पहुंची तो युवक ने पुलिस पर भी गोलियां चला दी। इस दौरान पुलिसकर्मियों ने किसी तरह पीछे हटकर जान बचाई। तनाव के हालात देखते हुए कई थानों की पुलिस फोर्स मौके पर तैनात की गई है।
सर्राफा व्यापारी विनोद वर्मा की दुकान जोहरी बाजार है। शनिवार रात को बेटे ने उनको गोली मार दी। गोली लगने के बाद परिजन उन्हें केएमसी अस्पताल लेकर पहुंचे जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। उधर, एसएसपी अजय साहनी ने घटना की जानकारी ली है। एसएसपी ने मामले में कार्रवाई के सख्त आदेश दिए है। वहीं पुलिस जांच में जुटी हुई है।