
मुजफ्फरनगर। मुजफ्फरनगर में कस्बा बुढ़ाना में मेरठ करनाल रोड पर स्कूल की टाटा मैजिक से बाइक की टक्कर के बाद भीषण सड़क हादसे में एक युवक की मौत हो गई जबकि उसकी मां गंभीर रूप से घायल हो गई। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और घायल महिला को अस्पताल में भर्ती कराया। वहीं युवक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। मृतक युवक की शादी 7 दिन बाद होनी थी। इसके लिए वह अपनी मां को लेकर मामा के यहां गया था। बाद में वे दोनों गांव में देव पूजन के लिए जा रहे थे।युवक की मौत से परिवार में मचा कोहराम मच गया। वेन चालक मौके से फरार हो गया, जबकि वेन को पुलिस ने कब्जे में ले लिया। मेरठ करनाल रोड खूनी हाईवे बन गया है। मिली जानकारी के अनुसार बुढ़ाना क्षेत्र के गांव बिटावदा का रहने वाला 22 वर्षीय प्रदीप रुहेला पुत्र राजेंद्र रुहेला अपनी मां पुष्पा देवी के साथ बुढाना आया था। बुढाना में भात नोतने के बाद दोनों मां बेटा बाइक द्वारा अपने गांव जा रहे थे। मेरठ करनाल हाईवे पर टाटा मैजिक ने उनकी बाइक को टक्कर मार दी । हादसे में बाइक सवार प्रदीप व उसकी मां पुष्पा देवी गंभीर रूप से घायल हो गई । सूचना पर पुलिस ने दोनों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया। वहां डॉक्टरों ने प्रदीप को मृत घोषित कर दिया। उसकी मां पुष्पा देवी को गंभीर हालत में मेरठ रेफर किया गया। घटना से परिवार में कोहराम मचा है। पुलिस ने शव कोपंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पुलिस ने बताया कि युवक ने हेलमेट नहीं पहना हुआ था, इसके कारण उसके सिर में लगी चोट जानलेवा बन गई। युवक की मौत की खबर सुनकर परिजनों में कोहराम मच गया।
धमाकेदार ख़बरें
