रामपुर। रामपुर लोकसभा सीट पर समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी मौलाना मोहिब्बुल्लाह नदवी की 87,434 मतों से जीत के साथ ही समाजवादी पार्टी को अब नया मुस्लिम चेहरा मिल गया है। अब पार्टी के कद्दावर नेता आजम खां की सियासी डगर और मुश्किल होगी। सपा नेता आजम खां इस समय सीतापुर जेल में बंद हैं।रामपुर सपा के कद्दावर नेता आजम खां का गढ़ रहा है। यहां से आजम खां 10 बार विधायक, प्रदेश सरकार में पांच बार मंत्री, एक बार सांसद और एक बार राज्यसभा के सदस्य भी रहे।
मगर, 2019 के लोकसभा चुनाव जीतने के साथ ही उनकी मुश्किलें ऐसी बढ़ीं कि वह अभी तक इन मुश्किलों से पार नहीं हो पाए हैं। फिलहाल वह सीतापुर जेल में बंद हैं, जबकि उनके बेटे अब्दुल्ला आजम हरदोई जेल में हैं। आजम खां के जेल में रहते हुए समाजवादी पार्टी ने रामपुर लोकसभा सीट से दिल्ली की पार्लियामेंट्री स्ट्रीट की मस्जिद के इमाम मौलाना मोहिब्बुल्लाह नदवी को प्रत्याशी घोषित किया। लेकिन प्रत्याशी की घोषणा के साथ ही आजम के समर्थकों ने विरोध शुरू कर दिया।
जीत के बाद सपा प्रत्याशी मौलाना मोहिब्बुल्लाह नदवी ने पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव व जनता का धन्यवाद किया। उन्होंने कहा कि हम लोगों को मोहब्बत का पैगाम देने के साथ रामपुर की तरक्की के लिए आए हैं। रामपुर की राजनीति में पहली बार आया हूं, लेकिन नया नहीं हूं। रामपुर की तरक्की के लिए सीनियर नेताओं के साथ मिलकर काम करूंगा। स्वार क्षेत्र के रजानगर निवासी मौलाना मोहिबुल्लाह नदवी दिल्ली पार्लियामेंट स्ट्रीट की जामा मस्जिद में करीब 15 साल से इमाम हैं।
वो सात बहन-भाइयों में दूसरे नंबर के हैं। उनकी शिक्षा हाफिज रामपुर गंज के फुरकानिया मदरसे से हुई। आलिम की डिग्री मोहल्ला नक्खासा मदरसा अंजुमन माविनल इस्लाम से ली। नदवातुल उलूम लखनऊ से मौलवियत की है। दिल्ली के जामिया मिलिया इस्लामियां और अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय से भी शिक्षा हासिल की है।