शामली। दो सगी बहनों को मंचलों द्वारा छेडछाड कर परेशान करने के मामले में थानाभवन थाना प्रभारी द्वारा कोई कार्यवाही न करने पर एसपी ने कडी कार्यवाही करते हुए थाना प्रभारी हरिराज सिंह को हटा दिया है। उनके स्थान पर सतीश कुमार को थानाप्रभारी बनाया गया है।
दरअसल गत दिवस थानाभवन क्षेत्र के मौहल्ला निवासी दो सगी बहनों ने एसपी अभिषेक से मुलाकात कर मनचले युवकों पर घर से बाहर निकलते ही छेडखानी करने का आरोप लगाया था। जिसको लेकर बार बार थाना प्रभारी हरिराज सिंह से शिकायत की जा रही है, लेकिन पुलिस द्वारा कोई कार्यवाही नही की गई।
जिस कारण दोनों बहनों का घर से बाहर निकला मुश्किल हो गया। जिसके बाद एसपी ने मामले में संज्ञान लेकर दोनों बहनों की तहरीर पर आरोपी युवकों सोनू व वसीम के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने के निर्देश दिए थे।
एसपी ने घटना के संबंध में कार्यवाही न करने पर तत्काल प्रभारी को थाना प्रभारी हरिराज सिंह का अपराध शाखा में स्थानांतरण कर दिया, जबकि अपराध शाखा से सतीश कुमार को थानाभवन थाने का चार्ज दिया गया है। एसपी की कार्यवाही से दोनों बहनों को इंसाफ मिल सका है।