मुजफ्फरनगर| मुजफ्फरनगर में चरथावल क्षेत्र के गांव कसौली में शरारती तत्वों ने बाबा कालूराम कश्यप की मूर्ति खंडित कर दी। इससे लोगों के बीच आक्रोश फैल गया है। वहीं, सूचना मिलने पर पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच की।
कसौली में स्थापित मूर्ति खंडित किए जाने की जानकारी मिलते ही लोगों के बीच रोष फैल गया। थाना प्रभारी आईपीएस अभिजीत कुमार मौके पर पहुंचे और उन्होंने नई मूर्ति स्थापना का आश्वासन दिया। पुलिस आरोपियों की तलाश में जुटी है। चरथावल क्षेत्र में इससे पहले भी मूर्तियों को खंडित करने के मामले सामने आए हैं।