नई दिल्ली: स्टीव स्मिथ ने अपने टेस्ट करियर का 35वां शतक पूरा कर लिया है. जिसके साथ ही वह टेस्ट क्रिकेट में सर्वाधिक शतक लगाने वाले दुनिया के अब सातवें खिलाड़ी बन गए हैं.
श्रीलंका के खिलाफ गाले में उम्दा बल्लेबाजी करते हुए स्टीव स्मिथ ने अपने टेस्ट करियर का 35वां शतक पूरा कर लिया है. जिसके साथ ही वह टेस्ट क्रिकेट में सर्वाधिक शतक लगाने वाले दुनिया के अब सातवें खिलाड़ी बन गए हैं. इससे पहले वह चार खिलाड़ियों के साथ संयुक्त रूप से सातवें स्थान पर स्थित थे, लेकिन गाले में शतक जड़ते ही उन्होंने पाकिस्तान के पूर्व कप्तान यूनुस खान, पूर्व भारतीय कप्तान सुनील गावस्कर, वेस्टइंडीज के पूर्व कप्तान ब्रायन लारा और पूर्व श्रीलंकाई कप्तान महेला जयवर्धने को पीछे छोड़ दिया है. इन चारो बल्लेबाजों ने टेस्ट क्रिकेट में क्रमशः 34-34 शतक लगाए हैं. वहीं आज (29 जनवरी 2025) श्रीलंका के खिलाफ शतक पूरा करते ही स्मिथ के टेस्ट शतकों की संख्या 35 हो गई है.
पहले दिन की समाप्ति तक स्टीव स्मिथ 104 रन बनाकर नाबाद हैं. कंगारू टीम के लिए चौथे क्रम पर बल्लेबाजी के लिए उतरे स्मिथ ने आज कुल 188 गेंदों का सामना किया. इस बीच 55.31 की स्ट्राइक रेट से वह नाबाद 104 रन बनाने में कामयाब रहे. इस दौरान उनके बल्ले से 10 चौके और एक खूबसूरत छक्का देखने को मिला.
टेस्ट क्रिकेट में सर्वाधिक शतक लगाने का खास कारनामा पूर्व भारतीय क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर के नाम दर्ज है. सचिन ने टीम इंडिया के लिए 1989 से 2013 के बीच कुल 200 टेस्ट मुकाबलों में हिस्सा लिया. इस बीच वह 51 शतक लगाने में कामयाब रहे.
ऑस्ट्रेलिया की तरफ से टेस्ट क्रिकेट में सर्वाधिक शतक लगाने का खास कारनामा पूर्व कप्तान रिकी पोंटिंग के नाम दर्ज है. जिन्होंने 1995 से 2012 के बीच कुल 168 मुकाबलों में हिस्सा लिया. इस बीच वह 287 पारियों में 41 शतक लगाने में कामयाब रहे.