बागपत। हिसावदा गांव में रंजिश में दो पक्ष आपस में भिड़ गए, जिनके बीच बवाल हो गया। वहां पहुंचे पुलिस कर्मियों ने समझाने के बाद भी दोनों पक्ष नहीं माने। इसमें पुलिस ने पांच नामजद और दस अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर पांच आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। सिंघावली अहीर थाने में एसआई सोनू ने मुकदमा दर्ज कराया कि हिसावदा गांव में सोमवार शाम पुरानी रंजिश में दो पक्ष आपस में झगड़ा कर रहे थे। सूचना मिलने पर पुलिस टीम के साथ वहां पहुंचकर झगड़ा शांत कराने का प्रयास किया। इससे वहां भगदड़ की स्थिति बन गई और दोनों पक्षों के लोग लाठी डंडे लेकर एक दूसरे पर हमला करते रहे।
इसमें दोनों पक्षों के आमिर, विशाल, आशु समेत कई घायल हो गए, जिनका सीएचसी में उपचार कराया गया। इस प्रकरण में दोनों पक्षों के आमिर, आरिश, आबिद, आशु, विशाल और दस अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया। इसमें आमिर, आरिश, आबिद, आशु, विशाल को गिरफ्तार कर डंडे बरामद किए।