मुजफ्फरनगर| मुजफ्फरनगर में अलग-अलग कॉलेज के छात्रों के दो गुट आपस में भिड़ गए। दोनों गुटों के छात्रों के बीच जमकर बेल्ट चली और मारपीट हुई। आपस में मारपीट के चलते हंगामा मच गया। मारपीट का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। घटना को लेकर पुलिस अनजान है।
मुजफ्फरनगर में मीनाक्षी चौक के समीप जैन इंटर कॉलेज संचालित है। उससे कुछ ही दूरी पर इस्लामिया इंटर कॉलेज भी है। दोनों ही कॉलेज में कक्षा 6 से लेकर 12वीं तक के स्टूडेंट पढ़ाई करते हैं। गुरुवार सुबह जीटी रोड स्थित जैन इंटर कॉलेज पर छात्र पहुंच रहे थे।
इस दौरान इस्लामिया इंटर कॉलेज के एक छात्र की जैन इंटर कॉलेज के छात्र से कुछ अनबन हो गई। दोनों कॉलेज के छात्रों के बीच मारपीट हुई तो इस्लामिया इंटर कॉलेज से भी कुछ छात्र वहां पर पहुंच गए। फिर क्या था दोनों कॉलेज के छात्रगुट आपस में भिड़ गए। दोनों कालेजों के छात्रों के बीच जमकर बेल्ट चली। मार पिटाई से आसपास के क्षेत्र में हंगामा मच गया। कुछ लोगों ने लड़ाई छुड़वाने की भी कोशिश की लेकिन इसका लाभ नहीं हुआ।
जैन इंटर कॉलेज में जानकारी हुई तो शिक्षकों ने आकर मामला निपटाया। शहर कोतवाली प्रभारी निरीक्षक महावीर सिंह चौहान का कहना है कि अभी तक मामले को लेकर कोई शिकायत नहीं की गई है। उन्होंने बताया कि लड़ाई का वीडियो भी उनके पास नहीं पहुंचा है। शिकायत आई तो उसकी जांच कर आगे की कार्रवाई की जाएगी।