शामली। हिंदू कन्या इंटर काॅलेज में कक्षा 11 की छात्रा से बृहस्पतिवार को अन्य छात्राओं द्वारा मारपीट करने के मामले में परिजनों ने हंगामा किया। परिजनों ने प्रधानाचार्या पर कार्रवाई न करने का आरोप लगाया। परिजन पुलिस से शिकायत करने की बात कहकर चले गए।

शुक्रवार को हिंदू कन्या इंटर काॅलेज में कक्षा 11 की छात्रा और उसके परिजन पहुंचे। उन्होंने कॉलेज के गेट पर हंगामा किया। उनका कहना था कि बृहस्पतिवार को छात्रा कक्षा में बैठी थी। उसी दौरान उसकी कक्षा की चार-पांच छात्राओं ने उस पर चोरी का झूठा आरोप लगाते हुए मारपीट शुरू कर दी। विरोध करने पर जातिसूचक शब्दों का प्रयोग करते हुए कमरा बंद किया और दुपट्टे से उसका गला घोंटने की कोशिश की।

बचाव में आई छात्राओं से भी धक्का-मुक्की की गई। परिजनों का आरोप है कि छात्रा ने शिक्षिका से शिकायत की, लेकिन कोई कार्रवाई न करते हुए उल्टा उसे धमका दिया।

परिजनों का आरोप है कि वे प्रधानाचार्या से शिकायत करने आए थे, लेकिन उन्होंने मिलने से इनकार कर दिया। प्रधानाचार्या दीपाली गर्ग का कहना है कि वह बृहस्पतिवार को अवकाश पर थी। शुक्रवार को समिति के एक सदस्य का निधन होने के कारण कॉलेज में अवकाश किया गया था। उनसे किसी छात्रा के परिजन नहीं मिले हैं। वह इस मामले को दिखवाएंगी।
उधर, पुलिस ने इस मामले में शिकायत न मिलने की बात कही है।