मुजफ्फरनगर। एसडी डिग्री कॉलेज पर हंगामा होने के बाद अब सरकलूर रोड को भी छात्र छात्राओं ने दाखिला नहीं देने के आरोप लगाते हुए जाम कर प्रदर्शन किया। इस दौरान रालोद नेताओं के साथ छात्र छात्राओं ने चौ. छोटूराम डिग्री कॉलेज के प्राचार्य पर उनको मेरिट में नाम आने के बाद भी प्रवेश नहीं देने के आरोप लगाते हुए घंटों हंगामा किया। कॉलेज के बाहर ही सड़क पर धरना देकर छात्र छात्राओं ने नारेबाजी की और यातायात का जाम कर दिया। छात्रों के हंगामे की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने उनको हटाने का प्रयास किया, जिसको लेकर रालोद नेताओं और छात्र लीडरों से पुलिस की जमकर नोकझोंक हुई। वहीं जाम लगने के कारण यहां पर लोगों को आवागमन में भारी परेशानी का सामना करना पड़ा।

सरकूलर रोड स्थित चौ. छोटूराम डिग्री कॉलेज पर शनिवार को सवेरे सैंकड़ों छात्र छात्राएं एकत्र हुए। यहां पर इन विद्यार्थियों ने कॉलेज प्रशासन पर मेरिट लिस्ट में नाम आने के बाद भी उनको चयनित पाठ्यक्रम में प्रवेश नहीं देने के आरोप लगाते हुए हंगामा शुरू कर दिया। कुछ ही देर में यहां पर रालोद छात्र सभा के भी कार्यकर्ता पहुंच गये। वहीं रालोद नेता सुधीर भारतीय भी यहां पहुंचे और छात्र छात्राओं के साथ उन्होंने कॉलेज प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी करते हुए हंगामा शुरू कर दिया। इसके बाद रालोद नेताओं के साथ छात्र छात्राओं ने कॉलेज के गेट के सामने ही सरकूलर रोड पर यातायात जाम कर दिया और सड़क पर बैठकर धरना शुरू कर दिया।

इन विद्यार्थियों के द्वारा हंगामा और जाम लगाने की सूचना पर सिविल लाइन थाना पुलिस मौके पर पहुंची। छात्र छात्राओं की समस्याओं को सुनने के साथ ही उनको समझाकर सड़क खाली कराने का प्रयास किया गया, लेकिन रालोद नेताओं ने इसका विरोध शुरू कर दिया। सुधीर भारतीय की तीखी नोकझोंक पुलिस कर्मियों के साथ होने लगी। इसको लेकर वहां पर हंगामा खड़ा हो गया और छात्र छात्राओं ने पुलिस के खिलाफ भी नारेबाजी शुरू कर दी।

इसके साथ ही प्रदर्शन कर रहे छात्रों की कॉलेज के शिक्षकों के साथ भी झड़प होने के कारण वहां पर माहौल गरम बना रहा। कई शिक्षकों के साथ प्रदर्शनकारी छात्रों ने अभद्रता भी की। पुलिस फोर्स यहां पर छात्रों के उग्र रवैये को देखते हुए पूरी तरह से सतर्क नजर आया। रालोद नेता सुधीर भारतीय ने चेतावनी दी कि यदि छात्र छात्राओं का उत्पीड़न किया गया तो बड़ा आंदेलन किया जायेगा और कलेक्ट्रेट में जाकर अफसरों का भी इसी प्रकार से घेराव होगा।