अमूमन माना जाता है कि विदेशों में पढ़ाई करना काफी महंगा होता है. ऐसे में कई प्रतिभाशाली छात्रों का विदेश में पढ़ाई करने का सपना अधूरा रह जाता है. लेकिन क्या आप जानते हैं कि कई देशों में हायर एजुकेशन पूरी तरह से फ्री है? इन देशों में छात्रों को सिर्फ अपने रहने और खाने का खर्च उठाना पड़ता है. अगर आप विदेश में पढ़ाई करना चाहते हैं और आपकी आर्थिक स्थिति ठीक नहीं है तो इन तरीकों से अपना सपना पूरा कर सकते हैं.
फ्री में पढ़ाई - भारतीय छात्र इन 5 देशों में कर सकते है फ्री में पढ़ाई!

स्कॉलरशिप से आसान होगी राह
कम बजट में विदेश जाकर पढ़ने की चाहत रखने वाले स्टूडेंट्स के लिए स्कॉलरशिप लेना काफी फायदेमंद रहता है. बजट और स्कॉलरशिप रेशियो के हिसाब से यूनिवर्सिटी सेलेक्ट की जा सकती है. कई यूनिवर्सिटी मेरिट के आधार पर स्कॉलरशिप देती हैं तो कई स्किल्स के आधार पर. कुछ यूनिवर्सिटीज स्पोर्ट्स स्कॉलरशिप भी देती हैं.

विदेश में पढ़ाई के लिए लें एजुकेशन लोन
कई छात्र उच्च शिक्षा के लिए एजुकेशन लोन लेते हैं. ऐसी स्थिति में अगर आप विदेश में पढ़ाई करना चाहते हैं तो एजुकेशन लोन आपके लिए एक बेहतर विकल्प हो सकता हैय एजुकेशन लोन में ब्याज की दर भी कम होती है.

पार्ट टाइम जॉब से मिलेगी पॉकेट मनी
अगर विदेश की किसी यूनिवर्सिटी में आपको एडमिशन मिल जाता है तो वहां कुछ घंटों तक पार्ट टाइम जॉब करने की अनुमति भी मिलती है. जैसे- अमेरिका में स्टूडेंट्स को एक हफ्ते में लगभग 20 घंटे जॉब करने की परमिशन होती है. पार्ट टाइम जॉब करके आर्थिक संकट को कम किया जा सकता है.

इन देशों में फ्री है हायर एजुकेशन
दुनिया में कई देशों में हायर एजुकेशन (Higher Education) पूरी तरह से फ्री है. ऐसे में आप इन देशों की यूनिवर्सिटी से अपनी हायर एजुकेशन पूरी कर सकते हैं. यहां पढ़ाई करने के लिए आपको सिर्फ अपने रहने और खाने के लिए रुपयों का इंतजाम करना होगा. ब्राजील, आइसलैंड, ग्रीस और फ्रांस जैसे देशों में इंटरनेशनल छात्रों के लिए भी हायर एजुकेशन फ्री है.
</a