मुजफ्फरनगर. जनपद की आठ चीनी मिल अब तक किसानों को 3100 करोड़ रुपये का गन्ना मूल्य भुगतान कर चुकी हैं। छह मिलों ने पेराई सत्र 2021-22 में खरीद किए गन्ने का समस्त भुगतान कर दिया है, जबकि दो मिलों पर करीब 312 करोड़ रुपये बकाया है। भुगतान समय पर मिलने से किसानों को 10-12 साल बाद अहसास हुआ कि गन्ना नगदी फसल है।
जनपद में गन्ना मुख्य फसल है। गन्ना, गुड़ व चीनी उत्पादन में मुजफ्फरनगर प्रदेशभर में अव्वल है। प्रदेश का करीब 8 से 10 प्रतिशत गन्ना अकेले मुजफ्फरनगर में पैदा होता है। पिछले कुछ साल से भुगतान की स्थिति बिगड़ रही थी। मिलों का अगला सीजन शुरू हो जाता था, पिछले पेराई सत्र का भुगतान नहीं होता था। मिलें घाटे का रोना रोती थीं। बकाया भुगतान की मांग को लेकर विभिन्न किसान संगठन आंदोलनरत रहते थे। गन्ना भुगतान नहीं होने से किसानों के जरूरी काम भी नहीं हो पाते थे।
हालांकि पिछले दो साल से गन्ना भुगतान में सुधार हुआ। भुगतान को लेकर इस बार मिलों ने रिकार्ड तोड़ दिया। कई मिलों ने पेराई सत्र समाप्त होने के एक माह बाद समस्त भुगतान कर दिया। जनपद की आठ चीनी मिलों ने पेराई सत्र 2021-22 में 976.77 लाख कुंतल गन्ना खरीद कर 103.26 लाख कुंतल चीनी का उत्पादन किया। खरीदे गए गन्ने की कीमत राज्य समर्थित मूल्य (एसएपी) की दर से 3403.44 करोड़ रुपये बैठती है। इसके सापेक्ष मिलों ने 3091.75 करोड़ रुपये का भुगतान कर दिया है।
इनमें छह मिलों खतौली, तितावी, मंसूरपुर, टिकौला, खाईखेड़ी व रोहाना ने किसानों का समस्त भुगतान कर दिया है। कई मिलों ने तो पेराई सत्र में ही 14 दिन में गन्ना भुगतान किया। पेराई सत्र समाप्ति के बाद समस्त भुगतान मिलने से किसान को इस बार गन्ना के नगदी फसल होने का अहसास हुआ है। वहीं बजाज ग्रुप की भैसाना मिल पर 275.92 करोड़ रुपये तथा सहकारी क्षेत्र की मोरना चीनी मिल पर 35.77 करोड़ रुपये अभी बकाया है।
इन्होंने कहा छह मिलों ने समस्त गन्ना खरीद का भुगतान कर दिया है। भैसाना मिल भुगतान में पिछड़ी है। इस मिल पर करीब 276 करोड़ रुपये बकाया है। भैसाना व मोरना मिल पर दबाव बनाया जा रहा है। शीघ्र ही बकाया भुगतान कराया जाएगा। -डा. आरडी. द्विवेदी, जिला गन्ना अधिकारी मिलों के भुगतान की स्थिति पर एक नजर- मिल गन्ना मूल्य भुगतान अवशेष खतौली 777.54 777.54 नहीं तितावी 558.53 558.53 नहीं भैसाना 438.17 162.25 275.92 मंसूरपुर 510.48 510.48 नहीं टिकौला 573.02 573.02 नहीं खाईखेड़ी 236.58 236.58 नहीं रोहाना 127.98 127.98 नहीं मोरना 181.15 145.37 35.77