
मुजफ्फरनगर। वेस्ट यूपी के माफिया सरगना सुशील मूंछ पर जेल से छूटने के बाद पुलिस फिर से अपना शिकंजा कस रही है। सुशील मूंछ के साथियों तक की भी कुंडली निकाली जा रही है। चर्चाएं हैं सुशील मूंछ अपने लिए एक बुलेटप्रूफ गाडी तैयार करा रहा है। पुलिस द्वारा इस संबध में अहम भूमिका निभा रहे एक व्यक्ति को भी हिरासत में लिए जाने की सूचना है।
पश्चिमी यूपी के माफिया सरगना सुशील मूंछ के कानपुर जेल से जमानत पर छूटने के बाद जनपद पुलिस भी उसके जमानतियों की कुंडली खंगालने में जुट गई है। वहीं, मूंछ पर शिकंजा कसने के लिए उसकी संपत्ति की जांच में भी तेजी लाई जा रही है। 15 अक्तूबर को सुशील मूंछ मेरठ के एक मामले में जमानत पर छूटकर जेल से बाहर आ गया, जिसकी भनक तक पुलिस-प्रशासन को नहीं लग पाई। करीब एक सप्ताह बाद पुलिस को मूंछ के जेल से बाहर आने की जानकारी मिली तो हड़कंप मच गया। माफिया सरगना सुशील मूंछ की सभी संपत्तियों की जांच में भी तेजी लाई जा रही है। सुशील मूंछ के बेटे अक्षयजीत उर्फ मोनी को जनपद पुलिस कुछ दिन पहले ही जिलाबदर कर चुकी है, जिसके संपर्क में आने वाले लोगों की भी जांच की जा रही है। सुशील मूंछ के गुपचुप तरीके से जमानत पर जेल से बाहर आने को लेकर पहले ही सवालों के घेरे में आई जनपद पुलिस अब मूंछ के साथ ही अन्य अपराधियों को लेकर सतर्क हो गई है। इसी बीच मंगलवार को जनपद पुलिस ने मेरठ से एक व्यक्ति को हिरासत में लिया है। मीडिया में आ रही खबरो में कहा जा रहा है कि पुलिस को एक कुख्यात के लिए मेरठ में बुलेटप्रूफ गाड़ी तैयार कराए जाने की सूचना मिली थी, जिसके चलते उक्त व्यक्ति को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया गया है। माना जा रहा है कि आरोपी से पूछताछ के बाद बड़ा खुलासा जनपद पुलिस इस मामले में भी कर सकती है। एसएसपी अभिषेक यादव ने मीडिया को बताया कि सुशील मूंछ के जमानतियों का रिकॉर्ड खंगाला जा रहा है। वहीं, मूंछ की संपत्तियों की जांच में भी तेजी लाई जा रही है। जल्द ही आरोपी के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की जाएगी।
अभी-अभी: मुजफ्फरनगर के पुरबालियान में दो पक्षों के बीच खूनी संघर्ष, पथराव, फायरिंग में एक की मौत, कई घायल, भारी फोर्स पहुंची, देखें वीडियो और तस्वीरें https://t.co/J7KHXA48Cd
— ASB NEWS INDIA (@asbnewsindia) October 28, 2020
धमाकेदार ख़बरें
