नई दिल्ली. स्वरा भास्कर अक्सर अपनी बेबाक राय रखने के लिए जानी जाती हैं. इन दिनों ये एक्ट्रेस एक बार फिर सुर्खियों में बनी हुई हैं. लेकिन इस बार स्वरा भास्कर अपने किसी ट्वीट को लेकर नहीं बल्कि राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा को लेकर चर्चा में बनी हुई हैं. स्वरा भास्कर गुरुवार को कांग्रेस सांसद राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा में शामिल हुईं. इसके बाद से ही ये एक्ट्रेस सोशल मीडिया यूजर्स के निशाने पर आ गई हैं.
स्वरा भास्कर मध्य प्रदेश के उज्जैन में इस अभियान से जुड़ीं और उन्होंने सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर कर इस बात की जानकारी दी. अब हाल ही में स्वरा ने राहुल गांधी के साथ नई तस्वीरें साझा की हैं. ये तस्वीरें बेहद दिलचस्प हैं, क्योंकि इन तस्वीरों में स्वरा राहुल गांधी को गुलाब का फूल देते नजर आ रही हैं.
इंस्टाग्राम पर इन तस्वीरों को साझा करते हुए स्वरा लिखती हैं “ मैं सिर्फ ये फूल राहुल गांधी तक पहुंचा रही हूं. ये फूल एक युवा लाया था और काफी देर से वह राहुल गांधी को ये फूल देने की कोशिश कर रहा था. नफरत के खिलाफ और देश के साथ खड़े हों.”
स्वरा भास्कर की इन फोटोज के सामने आते ही सोशल मीडिया पर प्रतिक्रियाओं की बाढ़ आ गई है. कई लोगों ने एक्ट्रेस को ट्रोल किया तो कुछ उनके समर्थन में खड़े भी नजर आए. वहीं इंडस्ट्री के उनके दोस्तों में से एक्ट्रेस गौहर खान ने दिल वाले इमोजी के साथ स्वरा की इन फोटोज पर कमेंट किया है. इसके अलावा कई यूजर्स ने उन्हें ट्रोल करते हुए भी कमेंट किया है. किसी ने कहा कि आप पॉलिटिक्स ज्वाइन करने वाली हैं. वहीं किसी ने उनकी फोटो पर कुछ अलग ही एडवाइज दिया है. बरहाल जो भी भी स्वारा की फोटो पर हजारों लोगों ने रिएक्ट किया है.
अगर वर्क फ्रंट पर बात करें तो स्वरा भास्करको आखिरी बार बड़े पर्दे पर ‘जहां चार यार’ में देखा गया था. इस फिल्म में स्वरा के साथ मेहर विज, शिखा तलसानिया और पूजा चोपड़ा ने अहम किरदार निभाया था. ‘जहां चार यार’ का निर्देशन कमल पांडे द्वारा किया गया था. इस कॉमेडी ड्रामा फिल्म को विनोद बच्चन ने प्रोड्यूस किया था. इसके अलावा स्वरा अगले साल आने वाली फिल्म ‘मिसेज फलानी’ में नजर आने वाली हैं.