तारक मेहता का उल्टा चश्मा कई सालों से चल रहा है और आज भी इसकी फैन फॉलोइंग काफी तगड़ी है. बता दें कि इस शो के सभी किरदारों की पॉपुलैरिटी अलग है और उन्हें पसंद भी किया जाता है. इस शो में प्रमुख किरदार निभाने वाले एक्टर, दिलीप जोशी की लाइफस्टोरी काफी अलग रही है. दिलीप जोशी, जो ‘जेठालाल’के नाम से भी जाने जाते हैं, आज तो करोड़ों के मालिक हैं लेकिन एक समय में उन्हें एक रोल के लिए सिर्फ 50 रुपये मिलते थे. आइए दिलीप जोशी के स्ट्रगल और आज उनकी नेट वर्थ के बारे में सबकुछ जानते हैं..

दिलीप जोशी जो अब ‘जेठालाल’ का किरदार निभाते हैं, एक प्रोफेशनल थिएटर आर्टिस्ट हैं. दिलीप जोशी खुद बताते हैं कि 12 साल की उम्र से उन्होंने एक आर्टिस्ट के तौर पर काम करना शुरू कर चुके थे. कुछ समय तक काम करने के बाद उन्हें शोज में बैकस्टेज आर्टिस्ट की पोजिशन पर प्रमोट कर दिया गया था. इसके लिए इन्हें एक रोल के लिए सिर्फ 50 रुपये मिलते थे.

अब, ‘जेठालाल’ का किरदार निभाने के लिए दिलीप जोशी को लाखों रुपये मिलते हैं. तारक मेहता का उल्टा चश्मा के हाईएस्ट पेड एक्टर्स में से एक, दिलीप जोशी को रिपोर्ट्स के हिसाब से हर एपिसोड के लिए 1.5 लाख रुपये मिलते हैं. दिलीप जोशी की नेट वर्थ की बात करें तो कई रिपोर्ट्स के मुताबिक 43 करोड़ रुपये की है. ईवेंट्स और फंक्शन्स में जाने के भी दिलीप जोशी को काफी पैसे मिलते हैं.