वाराणसी। पूर्व मंत्री सपा नेता स्वामी प्रसाद मौर्य के खिलाफ लोगों का आक्रोश बढ़ता ही जा रहा है। रामचरित मानस के खिलाफ आपत्तिजनक टिप्पणी से नाराज काशी सत्संग मंडल ने चौक थाने में तहरीर दी। वहीं, तहरीर दिए जाने के बाद भी मुकदमा नहीं लिखने से नाराज नागेश्वर मिश्रा कई लोगों के साथ धरने पर बैठ गए।

श्री काशी सत्संग मंडल के कार्यकारी अध्यक्ष देवेंद्र कुमार पाठक व मीडिया प्रभारी चंद्रशेखर सिंह ने बताया कि स्वामी प्रसाद मौर्य रामचरितमानस के प्रति नफरत की बातें कह रहे हैं। उनके समर्थक अपनी हरकतों से लोगों को उकसा रहे हैं। इससे समाज में क्रोध व विद्वेष की भावना पनप रही है। इस दौरान बनवारी लाल शर्मा रवि मिश्रा शक्ति सिंह लल्लन प्रसाद प्रजापति मौजूद रहे। उन्होंने सपा नेता स्वामी प्रसाद मौर्य की गिरफ्तारी की मांग उठाई है।

उधर, पूर्व मंत्री स्वामी प्रसाद मौर्य व श्याम मानव के खिलाफ मुकदमा दर्ज न होने से नाराज तिलमापुर के पूर्व प्रधान नागेश्वर मिश्रा ने कई लोगों के साथ मंगलवार को आशापुर चौराहे पर अनिश्चितकालीन धरना शुरू किया। उनका आरोप है कि स्वामी प्रसाद मौर्य व बिहार के शिक्षामंत्री चंद्रशेखर ने हिन्दू धार्मिक ग्रन्थ रामचरित मानस के प्रति के आपत्तिजनक टिप्पणी की है। वहीं, श्याम मानव द्वारा देश में अशांति फैलाने की कोशिश की जा रही है। इनके खिलाफ सारनाथ थाने में तहरीर दी गई है।

स्वामी प्रसाद मौर्य द्वारा रामचरितमानस पर विवादित बयान व रामचरितमानस की प्रतियों को जलाने को लेकर छात्रों में भी रोष है। मंगलवार को संविवि के छात्रों ने स्वामी प्रसाद मौर्य के पुतले को लेकर परिसर में अंतिम यात्रा निकाली और उनका प्रतीक पुतला फूंकने का असफल प्रयास किया। पुलता छीनने में पुलिस से छात्रों की नोकझोंक भी हो गई। छात्रों ने छात्रावास से स्वामी प्रसाद मौर्य के पुतला को लेकर अंतिम यात्रा निकाली। नारेबाजी करते हुए छात्र जैसे ही केंद्रीय कार्यालय के पास पहुंचे। पुलिस ने छात्रों का पुलता छिन लिया।