शामली। जिले में दिल दहला देने वाला सड़क हादसा हुआ। यहां बाइक सवार युवक को कैंटर ने टक्कर मार दी जिस से युवक की मौत हो गई। युवक की मौत से परिजनों में कोहराम मच गया। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है।
शामली के कैराना में कांधला रोड पर कैंटर ने बाइक सवार युवक को टक्कर मार दी। जिससे बाइक सवार गंभीर रूप से घायल हो गया। हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और पुलिस ने घायल को सरकारी अस्पताल पहुंचाया, जहां डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया।
जानकारी के मुताबिक़ शनिवार को कांधला के मोहल्ला जन्नत कॉलोनी निवासी 32 वर्षीय हाशिम बाइक द्वारा कैराना से वापस कांधला जा रहा था। कांधला रोड पर ऊंचा गांव के पास विपरीत दिशा से आ रहे कैंटर ने बाइक में टक्कर मार दी, जिससे बाइक सवार हाशिम गंभीर रूप से घायल हो गया। अस्पताल में हामिश को मृत घोषित कर दिया गया।
सूचना पर परिजन अस्पताल पहुंचे। युवक की मौत से परिजनों में मातम पसरा है। बाद में पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
कोतवाली प्रभारी वीरेंद्र सिंह कसाना ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। तहरीर आने पर कार्रवाई की जाएगी।