
नई दिल्ली. बॉलीवुड के ‘बादशाह’ शाहरुख खान ने 4 साल बाद बड़े पर्दे पर गजब की वापसी की है. उनकी फिल्म ‘पठान’ बॉक्स ऑफिस पर लगातार धमाल मचाती नजर आ रही है. कमाई के मामले में इस फिल्म ने तमाम बड़ी फिल्मों को पीछे छोड़ दिया है. सिर्फ इंडिया में इस फिल्म ने अब तक 400 से ऊपर की कमाई करने में सफलता हासिल की है.
फिल्म में न सिर्फ शाहरुख खान, जॉन अब्राहम, दीपिका पादुकोण, आशुतोष राणा और डिंपल कपाड़िया के अभिनय के अलावा फिल्म में रॉ एजेंट का किरदार निभाने वाले एक्टर आकाश बठीजा ने अपना ध्यान सबकी तरफ खींचा है.
दरअसल, फिल्म में आकाश जिस तरह के दिख रहे हैं, शायद आज से दो साल पहले आप उन्हें पहचान नहीं पाते, क्योंकि उनकी वजह 2 साल पहले बहुत ज्यादा थी और वह अपने मोटापे से काफी परेशान भी थे. अब उन्होंने अपने एक हालिया इंटरव्यू में बताया है कि उन्होंने फिल्म पठान के लिए दो साल के अंदर अपना 44 किलो वजन घटाया है.
ईटाइम्स से एक खास बातचीत में आकाश ने बताया कि उन्होंने खुद को इसलिए बदला क्योंकि वह हीरो के मोटे दोस्त जैसे रोल्स में नहीं आना चाहते थे. उन्होंने ये भी कहा कि अगर वह ऐसा नहीं करते तो उन्हें उनकी शरीर की बनावट की वजह से कास्ट किया जाता न कि उनकी एक्टिंग स्किल्स की वजह से.
इस सब कारणों से आकाश ने काम से 2 साल का ब्रेक लिया और अपनी फिटनेस पर काम किया. उन्होंने आगे बताया कि इसमें इतना समय इस वजह से लगा क्योंकि जब उन्होंने फिटनेस पर काम शुरू किया तो उस वक्त उनका वजह 126 किलो था और उनकी कड़ी मेहनत ने 2 साल के अंदर उनका वजब 82 किलो कर दिया, हालांकि उनके लिए 44 किलो वजन कम करना आसान नहीं था.
उन्होंने ये भी बताया कि उन्हें फिल्म ‘पठान’ कैसे मिली. वह बताते हैं कि सिद्धार्थ आनंद को वह कुछ समय से जानता हैं. उन्होंने आकाश को फिल्म के कास्टिंग डायरेक्टर शानू शर्मा के बारे में बताया था, फिर आकाश ने फिल्म के लिए ऑडिशन दिया. आकाश ने बताया कि उनके अलावा 30-35 एक्टर्स ऑडिशन देने आए हुए थे, लेकिन कुछ राउंड्स के बाद स्क्रीन टेस्ट हुआ, तो आखिरकार उनका सेलेक्शन हुआ.
धमाकेदार ख़बरें
