
मुजफ्फरनगर। भारतीय जनता पार्टी के लोनी से विधायक नंद किशोर गुर्जर के किसान नेता राकेश टिकैत के एनकाउंटर वाले बयान को लेकर जिले का माहौल गर्म है। भाकियू की ओर से सीएम को चिट्ठी लिखकर विधायक पर कार्यवाही की मांग की गई है।
भाकियू के राष्ट्रीय प्रवक्ता पर टिप्पणी करने वाले लोनी के भाजपा विधायक नंद किशोर गुर्जर के खिलाफ कार्यकर्ताओं ने प्रदर्शन किया। एसडीएम के माध्यम से मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन भेजकर मुकदमा दर्ज करने की मांग की। कार्रवाई न होने पर आंदोलन की चेतावनी दी गई। उधर, राष्ट्रीय महासचिव राजवीर सिंह जादौन ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को पत्र भेजकर विधायक पर कार्रवाई की मांग की है।
भाकियू के तहसील अध्यक्ष राहुल अहलावत के साथ कार्यकर्ता खतौली तहसील पहुंचे। उन्होंने एसडीएम कार्यालय के बाहर नारेबाजी करते हुए प्रदर्शन किया।
राहुल अहलावत ने एसडीएम को दिए ज्ञापन में बताया कि लोनी क्षेत्र के विधायक नंद किशोर गुर्जर ने बागपत के चांदीनगर क्षेत्र में भाकियू के राष्ट्रीय प्रवक्ता राकेश टिकैत के बारे में अशोभनीय टिप्पणी की है। जिससे भाकियू कार्यकर्ताओं में आक्रोश पनप रहा है। लोनी विधायक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर उन्हें जेल भेजने और विधानसभा की सदस्यता समाप्त करने की मांग की है।
भाकियू नेताओं ने चेतावनी दी कि यदि कार्रवाई नहीं की गई तो वह तहसील, जिला स्तर पर आंदोलन शुरू कर देंगे। ज्ञापन देने वालों में सुभाष चंद काकरान, विपिन राठी, यासिर, हमीद, सुशील कुमार, गौरव पराशर, मनोज कुमार, आरिश, शादाब, अनस, अनुज शर्मा, बलराम अहलावत, बिजेंद्र चैधरी, जुनेद, आमान आदि शामिल रहे।
राष्ट्रीय महासचिव राजवीर सिंह जादोन और भाकियू जिलाध्यक्ष योगेश शर्मा ने कहा कि विधायक के बयान से प्रतीत होता है कि उनकी मानसिकता किसी बड़े काम को अंजाम देने की है। राष्ट्रीय प्रवक्ता देशभर में जाते हैं और किसानों की लड़ाई को लड़ने का कार्य करते हैं, लेकिन बार-बार उन्हें धमकियां मिलने से किसान-कमेरे वर्ग आहत है।
धमाकेदार ख़बरें
