जिला पंचायत के चुनाव में किसी भी दल को बहुमत नहीं मिला है। भाजपा जिले में सबसे बड़ी पार्टी बनकर उभरी है। जिला पंचायत में 43 सदस्य हैं। भाजपा ने 13 सीटों पर जीत हासिल की। दूसरे नंबर पर आजाद समाज पार्टी रही, जिनसे छह सदस्य चुनाव जीते हैं।

रालोद के यहां तीन, बसपा के तीन, भाकियू का एक, कांग्रेस का एक प्रत्याशी चुनाव जीता है। चुनाव जीतने के बाद जिला पंचायत सदस्य आस्था और दल लगातार बदल रहे हैं। यहां हार-जीत का निर्णय 17 निर्दलीयों के हाथों में हैं। अध्यक्ष पद का चुनाव जीतने के लिए 22 सदस्यों का बहुमत चाहिए।

राष्ट्रीय लोकदल कार्यालय पर आयोजित कार्यक्रम में दो निर्दलीय जिला पंचायत सदस्यों ने पार्टी अध्यक्ष जयंत चौधरी में आस्था जताते हुए रालोद की सदस्यता ली। जिलाध्यक्ष अजीत राठी, पूर्व मंत्री योगराज सिंह, पूर्व विधायक नवाजिश आलम ने नवागंतुक जिला पंचायत सदस्यों को फूल माला पहनाकर स्वागत किया।

वार्ड 27 से सदस्य यूनुस चौधरी एडवोकेट और वार्ड 40 से सदस्य मोहम्मद मूसा ने उपस्थित नेताओं का धन्यवाद किया। इस मौके पर जिला पंचायत सदस्यगण गज्जू पठान, बाबा मोमीन जौला, इरशाद चौधरी और रालोद नेता सुधीर भारतीय, हर्ष राठी, आदेश तोमर, माधोराम शास्त्री, ओमकार बालियान, शौकीन प्रधान, अंशुल चौधरी आदि कार्यकर्ता उपस्थित रहे।