नई दिल्ली। देश में एक और जहां तीन कृषि कानून रद्द कराने को लेकर किसान आंदोलन कर रहे हैं और इन कानूनों को वापस लेने के लिए सरकार पर दबाव बना रहे हैं। वहीं दूसरी ओर कैसे किसान इन कानून का फायदा उठाकर मोटा मुनाफा कमा रहे हैं। ऐसी कुछ खबरें सामने आई हैं जिससे इन तीन कानूनों के खिलाफ चल रहे आंदोलन की मंशा पर सवाल खड़े हो रहे हैं। और कुछ किसानों को बरगला कर आंदोलन चलाया जा रहा है।

आप जानकर हैरान होंगे कि राजस्थान के किसान इन कानूनों का फायदा उठाकर दूसरे राज्यों में अपना माल बेचकर मुनाफा कमा रहे हैं, बल्कि राजस्थान के बिचैलिए व्यापारी इससे भारी परेशान है। राजस्थान की मंडियों में मंडी टैक्स पड़ौसी राज्यों की तुलना में ज्यादा लग रहा है. इस ज्यादा टैक्स का खामियाजा प्रदेश के किसान और मंडी व्यापारी दोनों को ही उठाना पड़ रहा है. हालात ये हैं कि राजस्थान की उपज बिकने के लिए पड़ौसी राज्यों की मंडियों में जा रही है. खास बात ये भी है कि कुछ राज्यों ने हाल ही में कृषि कानूनों के लागू होने के बाद अपने मंडी टैक्स में कटौतियां की हैं लेकिन राजस्थान में अभी तक भी 2.60 प्रतिशत लग रहा है जो दूसरे राज्यों से ज्यादा है. गौरतलब है कि राजस्थान सरकार ने नए कृषि कानूनों को राजस्थान में लागू नहीं किया है.

राजस्थान खाद्य पदार्थ व्यापार संघ के चेयरमैन बाबूलाल गुप्ता के अनुसार प्रदेश में गेहूं और जौ जैसे अनाज की फसलों पर 1.60 प्रतिशत मंडी टैक्स लगता है. इसके साथ ही इस पर 1 प्रतिशत किसान कल्याण सेस भी देना पड़ता है. वहीं तिलहन की फसलों पर भी कुल मिलाकर 2 प्रतिशत टैक्स लगता है. जबकि मध्यप्रदेश में मंडी टैक्स 1.70 प्रतिशत से घटाकर आधा फीसदी कर दिया गया है. उत्तर प्रदेश में भी 2.50 प्रतिशत से घटाकर 1.50 प्रतिशत कर दिया गया है. हरियाणा में आधा प्रतिशत ही मंडी टैक्स है. इसी तरह गुजरात में भी आधा प्रतिशत ही मंडी टैक्स लगता है.

महाराष्ट्र में 0.80 फीसदी ही मंडी टैक्स लगता है. इतना ही नहीं मध्यप्रदेश सरकार ने कृषि कानूनों को भी स्टे किया हुआ है. वहीं उत्तराखण्ड ने पूरे राज्य को ही एक मंडी घोषित कर रखा है. यानि वहां मंडी या बाहर उपज बेचने पर समान टैक्स लगता है. खाद्य पदार्थ व्यापार संघ के चेयरमेन बाबूलाल गुप्ता का कहना है कि राजस्थान में मंडी टैक्स ज्यादा होने से यहां के किसान दूसरे राज्यों में जाकर उपज बेच रहे हैं. प्रदेश की मंडियों में उपज कम आ रही है. प्रदेश की ज्यादातर मसाला उपज गुजरात की मंडियों में जाकर बिकती है. अब मूंगफली भी गुजरात की मंडियों में जाने लगी है. वहीं धान की फसल मध्यप्रदेश की मंडियों में जाकर बिक रही है.