मुजफ्फरनगर। छपार के गांव बसेडा की युवती के शव की गंगनहर में तलाश के लिए दिनभर गोताखोर लगे रहे। 48 घंटे बीतने के पश्चात शव बरामद नहीं हो सका है। पुलिस शव को बरामद करने के लिए लगातार प्रयास कर रही है। उधर पुलिस ने हिरासत में लिए दोनों आरोपियों का चालान कर दिया है।

दो दिन पूर्व छपार थाना क्षेत्र के गांव बसेडा में युवती ने पे्रमी अभिषेक के घर पहंुचकर जहर का सेवन कर दिया था। परिजनों ने आरोपी पर दुष्कर्म के बाद हत्या करने का आरोप लगाया था। आरोपी पे्रमी ने अपने मौसेरे भाई गौरव के साथ मिलकर युवती के शव को बोरे में बंद करके गंगनहर में फेंक दिया। युवती के लापता होने पर परिजनों ने मामले की जानकारी पुलिस को दी। पुलिस ने शक के आधार पर आरोपी व उसके मौसेरे भाई को हिरासत में लेकर पूछताछ की तो आरोपियों ने वारदात का खुलासा कर दिया। पुलिस ने गोताखोरों की मदद से सोमवार सुबह से ही युवती के शव की गंगनहर में तलाश शुरु कर दी। मंगलवार शाम तक युवती के शव को पुलिस बरामद करने में जुटी रही,लेकिन शव बरामद नहीं हो सका। सीओ सदर यतेन्द्र नागर ने बताया कि युवती के शव को बरामद करने के लिए गोताखोर लगे हुए है। मंगलवार को पुलिस ने दोनों आरोपियों का चालान कर दिया है।