टांडाकला (चंदैली): पहले पुजारी ने घर पर पूजा की और फिर लोगों से कटोरा पकड़ने के लिए कहा। कई लोगों ने कोशिश की, लेकिन कटोरा नहीं चला। इसके बाद गांव के निक्कू वर्मा ने कटोरा पकड़ा तो वह चलने लगा।

गांव सोनबरसा में एक अजीबो-गरीब मामला सामने आया है। पुलिस चोरी गए डीजे साउंड सिस्टम को नहीं ढूंढ पाई तो पीड़ित ने अंधविश्वास का सहारा लिया। उसने एक पुजारी को बुलवाकर कटोरा चलवाया। ग्रामीणों का दावा है कि कटोरा चलने से चोरी गए सामान का पता चल जाता है। इससे पहले भी गांव में कटोरा चलवाया गया था।

सोनबरसा गांव के हरिनाथ निषाद के घर से करीब 20 दिन पहले डीजे साउंड सिस्टम चोरी हो गया था। पीड़ित का कहना है कि उन्होंने मुकदमा दर्ज कराया था। लेकिन पुलिस न तो चोरों को पकड़ पाई और न ही डीजे साउंड सिस्टम को बरामद कर पाई। इस पर हरिनाथ के बेटे साहनी निषाद ने जौनपुर से कटोरा चलवाने वाले एक पुजारी को बुलवाया।

बताते हैं कि पहले पुजारी ने घर पर पूजा की और फिर लोगों से कटोरा पकड़ने के लिए कहा। कई लोगों ने कोशिश की, लेकिन कटोरा नहीं चला। इसके बाद गांव के निक्कू वर्मा ने कटोरा पकड़ा तो वह चलने लगा। दावा किया जा रहा है कि कटोरा गांव की गलियों से होते हुए गंगा किनारे पहुंचा। वहां से ऊपर सेमरी गांव के एक घर के पास जाकर घूमने लगा।

इसके बाद ग्रामीणों ने उस घर में रहने वाले व्यक्तियों पर शक जाहिर किया। यह मामला क्षेत्र में चर्चा का विषय बना हुआ है। हालांकि, पुलिस चौकी प्रभारी तरुण पांडेय का कहना है कि पीड़ित ने डॉयल 112 पर शिकायत की थी। उन्होंने चोरी की तहरीर नहीं दी है।