
हिसार। हरियाणा के हिसार जिले में एक अलग ही तरह का केस सामने आया है। यहां शादी के दूसरे ही दिन दुल्हन गर्भवती मिली। ये जानकर दूल्हे समेत ससुराल के लोग हैरान हो गए। मामले की सच्चाई सामने आने पर ही भेद खुला। हुआ ये कि जिले के गांव निवासी युवती से एक युवक ने होटल में ले जाकर कोल्ड ड्रिंक में नशा पिलाकर दुष्कर्म किया। मामले में पीड़िता ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि 15 फरवरी 2020 को वह अपने मामा की बेटी की शादी में जिले के एक गांव में गई थी। वहां उसकी मुलाकात आरोपित युवक से हुई। इसके बाद उनमें बातचीत होने लगी।
वह उनके गांव आने लगा। वह उससे फोन पर आपत्तिजनक बाते करने लगा। उसने विरोध किया तो आरोपित युवक ने उसे धमकाया कि अगर यह बात किसी को बताई तो और उससे बात नहीं की तो उसे समाज में बदनाम कर देगा। इस डर के कारण पीड़ित ने किसी को कुछ नहीं बताया। 22 अप्रैल 2022 को आरोपित ने उसे हिसार बुलाया और एक होटल में ले गया। वहां आरोपित ने उसे कोल्ड ड्रिंक में नशा पिलाकर दुष्कर्म किया।
होश में आने पर उसने इस बात पर विरोध जताया तो आरोपित ने उसे दोबारा बदनाम करने की धमकी दी। इसके बाद भी आरोपित ने उसे होटल में बुलाकर दुष्कर्म किया। इसके बाद 12 मई को पीड़िता की शादी हो गई। शादी के अगले दिन 13 मई को उसने डर के मारे आरोपित को फोन किया। इस दौरान मायके वालों ने उसे पकड़ लिया। ससुराल वालो ने उसके मायके वालों को बुलाया।
इसके बाद उसके मायके वाले उसे घर ले आए। वहां उसे पता चला की दुष्कर्म की वजह से वह गर्भवती हो चुकी है। इसके बाद आरोपित युवक ने भी उससे शादी करने से मना कर दिया। पुलिस ने पीड़िता की शिकायत पर केस दर्ज कर लिया है।
धमाकेदार ख़बरें
