औरैया. औरैया जिले के दिबियापुर के गेल में शुक्रवार सुबह से सीआईएसएफ भर्ती शुरू हुई। सुबह 10 बजे के करीब पांच किलो मीटर दौड़ स्पर्धा के दौरान चार अभ्यर्थियों निखिल पवार पुत्र जयपाल निवासी मेरठ, रंजीत पुत्र गुड्डू निवासी राहा घाटमपुर, सतीश कुमार यादव पुत्र संजीव यादव निवासी सुखपुरा बलिया, गौरव पुत्र मदन निवासी रामपुर खादर दनकौर गौतम बुद्ध नगर की हालत बिगड़ गई और पॉलिटेक्निक रोड पर गिर गए।

इस दौरान पीछे से आए सीआईएसएफ कर्मियों ने सभी को दिबियापुर अस्पताल भेजा, जहां डॉक्टरों ने गौरव (22) को मृत घोषित कर दिया। मृतक के परिवार वालों को सूचना दे दी गई है। वहीं, अन्य अभ्यर्थियों का इलाज चल रहा है। सीओ सुरेंद्र नाथ, सीआईएसएफ के डिप्टी कमांडेंट रितेश राय समेत कई आला अधिकारी भी मौके पर पहुंच गए। अधिकारियों ने बताया कि बीमार हुए अभ्यर्थियों का हर संभव इलाज किया जा रहा है।