शामली। दिव्यांगों के रेल पास बनवाने के लिए जिला दिव्यांगजन सशक्तिकरण विभाग सहयोग करेंगा। इसके लिए उनको कार्यालय में अपना दिव्यांग पत्र, रियायती प्रमाण पत्र सहित कई दस्तावेज जमा करने होंगे। जिसके बाद रेलवे अधिकारियों से संपर्क करने के बाद उनको लाभ दिलाया जाएगा।

रेलवे द्वारा दिव्यांगों को रेल पास में छूट दी जाती है, लेकिन काफी दिव्यांगों को इसकी जानकारी न होने के कारण वह रेल छूट से वंचित है। जनपद में करीब तीन हजार से ज्यादा ऐसे दिव्यांग होंगे जिनको रेलवे में योजना का लाभ नहीं मिल पा रहा है। अब जिला दिव्यांगजन सशक्तिकरण विभाग ने दिव्यांगों को रेल पास में छूट देने के लिए कदम आगे बढ़ाया है और इसके लिए दिव्यांगाें को अपनी सभी दस्तावेज कार्यालय में जमा कराने होंगे या फिर वह दिव्यांग प्रमाण पत्र व अन्य दस्तावेज लेकर रेलवे विभाग के कार्यालय में जा सकते हैं। वहां दिव्यांग प्रमाण पत्र दिखाने के बाद उनको रेलवे में छूट दी जाएगी। यदि किसी भी दिव्यांग को जानकारी नहीं है तो वह रेलवे विभाग या दिव्यांग विभाग से संपर्क कर सकता है, ताकि उनको योजना का लाभ मिल सकें। जिला दिव्यांगजन सशक्तिकरण अधिकारी अंशुल चौहान ने बताया कि दिव्यांगों को रेल पास में छूट दिलाई जाएगी और इसके लिए रेलवे अधिकारियों से संपर्क किया जाएगा। यदि कोई दिव्यांग योजना के लिए पात्र है तो उसकी मदद की जाएगी।