लखीमपुर. यूपी के लखीमपुर खीरी में एक युवक की प्रेम विवाह को लेकर हुए विवाद में हत्या कर दी गई. प्रेम विवाह करने से नाराज लड़की के परिजनों ने घात लगाकर एक साल बाद लाठी-डंडे और लोहे की रॉड से पीट-पीटकर युवक यानी अपने दामाद को मौत के घाट उतार दिया. मामला लखीमपुर खीरी के खमरिया कोतवाली क्षेत्र का है जहां पर लवकुश नाम के 26 वर्षीय युवक की हत्या कर दी गई.

लवकुश ने अपने गांव की ही रहने वाली एक लड़की से 2022 में प्रेम विवाह कर लिया था. इस शादी के बाद से ही लड़की के परिजनों से उसकी रंजिश चल रही थी. इस बात की रिपोर्ट लड़की के परिजन रामजी ने एक साल पहले ईशानगर थाने में दर्ज कराई थी. एक साल बाद बुधवार को लव कुश किसी काम से खमरिया के सीएससी केंद्र के पास आया था पहले से घात लगाए बैठे रामजी, साधना वर्मा और उनके सहयोगी ने लव कुश को सड़क पर दौड़ा कर सड़क पर पटक दिया और उसके ऊपर जमकर लोहे की रॉड और लाठी-डंडे बरसाने लगे.

इन लोगों ने लव कुश को बेदर्दी से पीट-पीटकर बेदम कर दिया और लव कुश को मरा समझकर वहीं पर छोड़ कर फरार हो गए. जब हमलावर मौके से चले गए तो आसपास के लोगों ने लव कुश को इलाज के लिए डॉक्टर के पास पहुंचाया जब तक लव-कुश की मौत हो चुकी थी. लवकुश की हत्या का वारदात घटनास्थल के पास लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई. जिसमें महिला और उसके दो सहयोगियों ने लोहे की रॉड से लव कुश को बेहद बेदर्दी से पीटा. घटना की जानकारी जब पुलिस को लगी तो पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.

पोस्टमार्टम हाउस पहुंचे लवकुश की बहन ने बताया राम जी और उसके सहयोगियों ने लवकुश को लाठी-डंडे और लोहे की रॉड से पीट-पीटकर मार डाला. वहीं उसके बड़े भाई का कहना है राम जी से उसकी पुरानी रंजिश थी जिसके चलते उन लोगों ने घात लगाकर मार डाला. इस मामले में क्षेत्राधिकारी धौराहरा का कहना है कि युवक की पिटाई से मौत का मामला सामने आया है. जांच कराई जा रही है, साथ ही हमलावरों की गिरफ्तारी के लिए टीम लगा दी गई है. जल्द से जल्द हमलावर को गिरफ्तार कर जेल भेजा जाएगा.