शामली। शामली में जलालाबाद के मोहल्ला कोटला में शनिवार सुबह विस्फोट हो गया। यहां एक मकान में घरेलू गैस सिलिंडर फट गया। सिलिंडर फटने से मकान में आग गई और आसपास का पूरा इलाका दहल गया। आग की चपेट में आने से एक महिला झुलस गई। महिला को सामुदायिक चिकित्सालय में भर्ती कराया गया है। जलालाबाद के मोहल्ला कोटला में वसीम राव के मकान में रखा एक गैस सिलिंडर फट गए। बताया गया है कि रसोई में तीन सिलिंडर रखे हुए थे। वहीं चौथा सिलिंडर चूल्हे पर लगाया हुआ था। गैस पाइप लीकेज होने से रसोई में रखे गैस सिलिंडरों ने आग पकड़ ली। इस दौरान एक सिलिंडर फट गया और धमाके के साथ दो सिलिंडर दूर जाकर पड़े। वहीं मेहरू निशा पत्नी नसीम ने गैस पाइप में लगी आग को बुझाने का प्रयास किया। जिसमें वह झुलस गई।
इसके बाद पूरा परिवार घर से बाहर निकल गया। गनीमत रही कि प्रधानमंत्री आवास योजना में वसीम राव का मकान निर्माणाधीन है। अभी तक मकान के ऊपर लेंटर नहीं पड़ा है। आसपास के मकानों में रहने वाले सहम गए।
वहीं आसपास के तीन चार मकानों के ऊपर रखी लकड़ियां भी जल गई। इस दौरान चारों तरफ आग की लपटे दिखने लगी। थाना प्रभारी प्रभाकर कैंतूरा को सूचना दी गई। जिस पर जलालाबाद पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने नगर पंचायत से पानी के टैंकर मंगाकर आग पर काबू पाया। बता दें कि आग में झुलसी महिला को थाना भवन सामुदायिक अस्पताल में भर्ती कराया गया है। फायर ब्रिगेड की गाड़ियां भी मौके पर पहुंच गई हैं।