नई दिल्ली। सोने-चांदी की कीमत में पिछले एक हफ्ते से आ रही तेजी एक बार फिर से थम गई. सोना एक बार फिर से सस्ता हो गया। वहीं चांदी के दाम में भी नरमी देखने को मिली। आज चांदी की कीमत गिरकर 67353 रुपए प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गया।

वहीं सोने की कीमत में आज 98 रुपए की शुरुआती गिरावट आई है। 24 कैरेट सोने की कीमत गिरकर 50210 रुपए प्रति 10 ग्राम पर खुला है। वहीं चांदी की कीमत 161 रुपए गिरकर 67353 रुपए प्रति किलोग्राम पर खुली है। मंगलवार को सोने की कीमत में गिरावट आई। इंडिया बुलियन एंड ज्वैलर्स एसोसिएशन की वेबसाइट पर जारी की गई सोने-चांदी की कीमत क मुताबिक 22 दिसंबर को सोने-चांदी को कुछ इस तरह से रहा है.

आज 24 कैरेट शुद्धता वाले सोने की कीमत 50210 रुपए प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गया। वहीं 23 कैरेट शुद्धता वाले सोने की कीमत 50009 रुपए प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गया। वहीं 22 कैरेट वाले सोने का भाव 45992 रुपए पहुंच गया.

चांदी की चमक पड़ी फीकी
आज 18 कैरेट शुद्धता वाले सोने की कीमत 37658 रुपए प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गया। अगर चांदी की कीमत की बात करें तो मंगलवार को सिल्वर का भाव 161 रुपए गिरकर 67353 रुपए प्रति किलोग्राम पर पहुंच गया।

सोमवार को सोने की कीमत
सोमवार को सोने की कीमत में बड़ी तेजी आई और सोना 50 हजार के आंकड़े को पार कर गया। 21 दिसंबर को सोने की कीमत की कीमत 50308 रुपए प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गया। वहीं चांदी की कीमत में बड़ी बढ़ोतरी आई और चांदी का भाव 67192 रुपए प्रति किलोग्राम पर पहुंचकर ट्रेंड कर रहा है.

क्यों गिर रहे हैं सोने के दाम
दरअसल कोरोना वैक्सीन को लेकर आ रही सकारात्मक खबरों का असर शेयर मार्केट पर पड़ रहा है। वैक्सीन आन स निवेशकों का उत्साह बढ़ा है। शेयर बाजार में निवेश बढ़ा है तो वहीं सोने मं बिकवाली तेज हो गई है, जिसका असर सोने की कीमत पर पड़ा है.

बाजार जानकारों के मुताबिक ग्लोबल इकनॉमी में सुधार और अमेरिका-चीन के बीच व्यापार युद्ध को लेकर संभावना घटी है, जिसके कारण निवेशकों सोने स पैसा निकालकर शेयर बाजार में लगा रहे हैं.