मथुरा। उत्तर प्रदेश के मथुरा के थाना राया क्षेत्र में कोरोना गाइड लाइन्स का पालन करना दूल्हे पक्ष को भारी पड़ गया। कम बारात लेकर आए दूल्हे को दुल्हन के चाचा ने वापस कर दिया और दुल्हन की शादी किसी दूसरे युवक से करा दी। बारात लेकर वापस हुए दूल्हे को गांव में ही डेरा डालकर दूसरे दिन दूसरी लड़की के साथ शादी की रस्म को पूरा किया गया।

मामला थाना राया क्षेत्र के गांव तेहरा का है। गांव तेहरा महावन निवासी मदन पाल ने अपनी बेटी का रिश्ता थाना मांट के नगला मनी निवासी सूरजपाल के पुत्र ओमहरी के साथ तय किया था। तय कार्यक्रम के अनुसार वर पक्ष बुधवार की रात 25 से 30 लोग बारात में लेकर तेहरा महावन पहुंचे। बाराती नाचते-गाते हुए लड़की वालों के दरवाजे की ओर बढ़ रहे थे। लेकिन एक क्षण में ही खुशी का माहौल मायूसी में तब्दील हो गया।

दुल्हन के पिता मदन पाल के भाई केहरी ने बारात कम आने की बात कहकर शादी करने से मना कर दिया। इतना ही लड़की के किसी दूसरे लड़के के साथ फेरे डाल दिए। यह बात जब ग्रामीणों को पता चली तो दूल्हे के वापस जाने को उन्होंने अपनी तौहीन मानकर उसे शादी कराने का आश्वासन दिया और सोगरवार निवासी मुकेश की पुत्री से विवाह की रस्में पूरी कराई गई। इसके बाद हंसी खुशी के माहौल में बेटी को विदा किया गया।