ऐसे हुआ हादसा
बताया गया कि ट्रैक्टर और बाइक की भीषण भिड़ंत हुई, जिसमें बाइक सवार तीन दोस्तों की मौके पर ही मौत हो गई। हादसे की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और तीनों के शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्ट के लिए भिजवाया। वहीं पुलिस ने तीनों के परिजनों को सूचना दे दी है। सूचना मिलते ही तीनों के परिवारों में गमों का पहाड़ टूट पड़ा।
हादसे में मरने वालों की हुई पहचान
पुलिस के अनुसराक इस दर्दनाक हादसे में मरने वालों की पहचान हो गई है। मृतक युवकों की पहचान लक्की पुत्र सुमन कश्यप, विक्की पुत्र नवीन और प्रदुमन पुत्र राजेंद्र के रूप में हुई है।
दीपावली पर एक-साथ बुझे तीन घरों के चिराग
दीपावली के दिन तीन घरों के एक-साथ चिराग बुझ गए। तीनों युवकों की मौत के बाद परिवारों में कोहराम मचा है और परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। तीनों युवक गंगोह के मोहल्ला मोहम्मद गौरी के रहने वाले थे। ये तीनों दोस्त तीतरो से किसी दोस्त से मिलकर वापस गंगोह लौट रहे थे।