मुज़फ्फरनगर। क्षेत्र के लोहड्डा मार्ग पर युवक से लूटपाट कर भाग रहे बदमाशों को ग्रामीणों ने पकड़कर पुलिस को सौप दिया। पूछताछ के बाद पुलिस ने तीनों बदमाशों का चालान कर दिया। बदमाशों पर दस से बारह केस दर्ज बताए गए हैं।

गांव लोहड्डा निवासी इरशाद रविवार की शाम को बाजार से सामान लेकर घर वापस लौट रहा था। गांव के समीप पहुंचने पर पहले से ही घात लगाए खड़े तीन बदमाशों ने इरशाद को पकड़ लिया। मारपीट कर बदमाशों ने नगदी व मोबाइल लूटने लगे। युवक ने शोर मचाया तो गांव के लोग मौके पर पहुंच गएं। ग्रामीणों ने तीनों बदमाशों को पकड़ लिया। घटना की सूचना पुलिस को दी गई। मौके पर पहुंची पुलिस को ग्रामीणों ने बदमाशों को सौप दिया। पकड़े गए बदमाश सठेडी निवासी भारतवीर पुत्र दुष्यंत, राष्ट्रवीर पुत्र दुष्यंत, व सूरज पुत्र कपिल निवासी भीमपुरी, कमोला थाना कालाढूंडी जिला उधम सिंह नगर उत्तराखंड बताया गया है। बदमाशों के कब्जे से पुलिस ने लूट के दो मोबाइल के अलावा बाइक भी बरामद की है। तीनों बदमाशों पर अलग-अलग थाना क्षेत्र में दस से अधिक केस दर्ज बताएं गए है। पूछताछ के बाद बदमाशों का चालान कर दिया गया।