मेरठ। मेरठ से सटे बहसूमा में एक मकान की छत गिरने से दर्दनाक हादसा हुआ। यहां एक परिवार पर बारिश आफत बनकर टूटी। बारिश से मकान की छत गिरने से दो मासूम बच्चों की माैत हो गई। जबकि एक बच्चा और मां घायल हुए हैं।
पश्चिमी यूपी में दो दिनों से लगातार हो रही बारिश अब लोगों के लिए आफत बन रही है। मेरठ में बारिश से आज दोपहर एक दर्दनाक हादसा हुआ। यहां बहसूमा थानाक्षेत्र में क्षेत्र के गांव मोड खुर्द में शुक्रवार को मकान की छत गिरने से परिवार दब गया।
हादसे में डेढ़ साल की मासूम इनाया और चार वर्ष के बिलाल की मौके पर मौत हो गई। हादसे में मृतक बिलाल का भाई जुनैद (7) वह उनकी मां रुखसार गंभीर रूप से घायल हो गई। गंभीर रूप से घायलों को मवाना सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया है।