नई दिल्ली. सोमवार को सप्ताह के पहले कारोबारी दिन शेयर बाजार लाल निशान पर खुला। बाजार के दोनों इंडेक्स बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) के सेंसेक्स और नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) के निफ्टी ने गिरावट के साथ कारोबार शुरू किया। सेंसेक्स 92 अंक टूटकर 58,552 के स्तर पर खुला, जबकि निफ्टी ने 25 अंक फिसलकर 17,491 के स्तर पर शुरुआत की। कारोबार शुरू होने के बाद से ही इसमें गिरावट बढ़ती गई। फिलहाल, सेंसेक्स में जोरदार 1400 अंकों की गिरावट आई और यह फिसलकर 57,336 के स्तर पर आ लुढ़का। इसके साथ ही एक झटके में निवेशकों को तीन लाख करोड़ रुपये का चूना लग गया।
कारोबार के दौरान एचडीएफसी बैंक और एल एंड टी के शेयर 3-3 फीसदी तक टूट गए। सेंसेक्स के 30 शेयरों में से 3 स्टॉक बढ़त में, जबकि 27 गिरावट में कारोबार कर रहे हैं। इसके साथ ही निफ्टी 33 अंक से ज्यादा टूटकर 17,183 के स्तर पर कारोबार कर रहा है। गौरतलब है कि बीते कारोबारी सप्ताह केआखिरी दिन शुक्रवार को शेयर बाजार लाल निशान पर खुलाकर दिन भर के कारोबार के बाद अंत में गिरावट के साथ बंद हुआ था। सेंसेक्स 143 अंक टूटकर 58,644 के स्तर पर बंद हुआ था, वहीं निफ्टी 43 अंक की गिरावट के साथ 17,516 के स्तर पर बंद हुआ था। बता दें कि बीते चार दिनों से भारतीय शेयर बाजार में गिरावट का दौर जारी है।