शामली। किसानों के दबाव के बावजूद ऊन चीनी मिल ने पिछले सत्र का किसानों का संपूर्ण गन्ना बकाया भुगतान कर दिया है। ऊन चीनी मिल तीन दिन पूर्व किसानों का संपूर्ण गन्ना भुगतान चेक गन्ना सरकारी समितियों के खाते में भेज चुकी है। जबकि शामली और थानाभवन चीनी मिलों पर पिछले सत्र का 131.68 करोड़ रुपये बकाया है।

पिछले सत्र में शामली, ऊन व थानाभवन चीनी मिलों पर पिछले सत्र 2021- 22 का किसानों का 1151.65 करोड़ रुपये का गन्ना खरीदा था। पिछला पेराई सत्र खत्म होने के बाद किसानों का गन्ना भुगतान अदा करने में पिछड़ रही थी। शामली मिल पर 374.67 करोड़ रुपये, ऊन चीनी मिल पर 337 करोड़ रुपये, थानाभवन 439 .99 करोड़ रुपये बकाया थे। अभी तक चीनी मिलें 1019.97 करोड़ रुपये का बकाया गन्ना भुगतान कर पाई है।

किसानों की लंबी प्रतीक्षा के बाद जिले की ऊन चीनी मिल पिछले सत्र का 337 करोड़ रुपये का संपूर्ण किसानों का भुगतान गन्ना समिति के खाते में भेज दिया है। जबकि जिले की चीनी मिलों पर पिछले सत्र का 131.68 करोड़ रुपये बकाया है। जिसमें शामली चीनी मिल पर पिछले सत्र का 83.73 करोड़ रुपये थानाभवन चीनी मिल पर 47.95 करोड़ रुपये बकाया है। डीसीओ विजय बहादुर सिंह ने बताया कि ऊन चीनी मिल ने शनिवार को ऊन चीनी मिल नए पेराई सत्र 2022-23 का 9 दिन का किसानों का गन्ना भुगतान कराने का आश्वासन दिया है।