मुजफ्फरनगर। जिले में लंपी का प्रकोप देखने के लिए शनिवार को भारतीय पशु चिकित्सा अनुसंधान संस्थान बरेली की टीम पहुंचीं। लालूखेड़ी, सोंहजनी जाटान और बुड़ीना कलां में टीम ने नौ सैंपल लिए। पशु चिकित्सकों को सावधानी बरतने की सलाह दी गई।

प्रधान वैज्ञानिक डॉ. संचय विश्वास, पशु चिकित्सा अधिकारी लालूखेड़ी डॉ. हर्षवर्धन, पशु चिकित्सा अधिकारी कुटबा डॉ. अजीत सिंह राणा ने विभिन्न गांवों का भ्रमण किया और गायों के संक्रमण की जांच कीा। डॉ. हर्षवर्धन ने बताया कि प्रधान वैज्ञानिक की देखरेख में लालूखेड़ी में तीन, बुड़ीना कलां से चार और सोंहजनी जाटान से तीन सैंपल लिए गए हैं। पशु पालकों को सुझाव दिया गया है कि वह संक्रमित पशु को अन्य पशुओं से अलग रखें। मच्छर, चिचड़ी और मक्खी का प्रकोप रोकने का कार्य करें। कीटनाशक का छिड़काव कराएं। सैंपल की जांच के बाद ही संक्रमण की स्थिति स्पष्ट हो सकेगी।