शामली। अपर दोआब चीनी मिल की चिमनी से निकलने वाली काली छाई के प्रदूषण की शिकायत पर लखनऊ प्रदूषण बोर्ड से पर्यावरण अभियंता अतुलेश यादव के नेतृत्व में तीन सदस्यीय टीम शामली पहुंची। टीम ने शामली चीनी मिल में चिमनी से निकलने वाले धुएं और काली छाई के संबंध में चार घंटे लंबी जांच की। शिकायतकर्ता से मिलकर टीम लखनऊ के लिए रवाना हो गई।
सहकार भारती शामली के जिला अध्यक्ष अनुज बंसल ने राष्ट्रपति, प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री को भेजी गई शिकायत में आरोप लगाया था कि शामली चीनी मिल की चिमनी से नियमित काली छाई शहर की आसपास की कॉलोनियों और घरों में गिरती है। जिससे लोगों के स्वास्थ्य पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ रहा है। इस मामले में एनजीटी में भी शिकायत करके समस्या के निस्तारण की मांग की थी। जिस पर प्रमुख सचिव ने प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड लखनऊ को सख्त निर्देश जारी किए थे।
सोमवार सुबह दस बजे लखनऊ प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड से पर्यावरण अभियंता अतुलेश यादव, मुजफ्फरनगर प्रदूषण विभाग से क्षेत्रीय अधिकारी अंकित कुमार के नेतृत्व में एक टीम ने शामली चीनी मिल का निरीक्षण करने पहुंची। चार घंटे की जांच के बाद मिल के अफसरों से मिलकर अगले गन्ना सत्र तक चिमनी से निकलने वाली छाई पर नियंत्रण के लिए उपकरण लगाने के निर्देश दिए।
बाद में सहकार भारती शामली के जिलाध्यक्ष अनुज बंसल से मुलाकात की। चीनी मिल की चिमनी से निकलने वाली छाई के साक्ष्य प्राप्त किए। टीम में शामिल मुजफ्फरनगर प्रदूषण बोर्ड के क्षेत्रीय अधिकारी अंकित कुमार ने बताया कि चीनी मिल बंद मिली है। लखनऊ से आए पर्यावरण अभियंता अतुलेश यादव मंगलवार को अपनी रिपोर्ट तैयार करके जारी करेंगे।