नई दिल्ली: आईपीएल 2021 के दूसरे फेज का रोमांच सिर चढ़कर बोल रहा है, लेकिन ऐसा मुल्क है जो क्रिकेट वर्ल्ड कप 2019 भी खेल चुका है और आईसीसी का अहम मेंबर है, लेकिन यहां भारत की मेगा टी-20 लीग देखने पर पाबंदी लग गई है.

जी हां,हम बात कर रहे हैं अफगानिस्तान की, जहां आईपीएल 2021 के लाइव ब्रॉडकास्ट पर पूरी तरह बैन लग चुका है.एंटी इस्लामिक कंटेट’को इस पाबंदी की वजह बताया जा रहा है.

हाल में ही अफगानिस्तान पर तालिबान की हुकूमत हो गई, जिसके बात कई तरह के एंटरटेनमेंट पर पाबंदी लगाई जा चुकी है, जिसमें खेल इवेंट भी शामिल है. इस मुल्क में महिलाओं को कोई भी स्पोर्ट्स खेलने की इजाजत नहीं है. हालांकि पुरुषों को क्रिकेट खेलने की इजाजत है.

अफगानिस्तान के नए डायरेक्टर जेनरल फॉर स्पोर्ट्स बशीर अहमद रुस्तमजई से जब पूछा गया था कि क्या उनकी हुकूमत में महिलाओं को स्पोर्ट्स में हिस्सा लेने की इजाजत होगी तो उन्होंने इसपर कोई जवाब नहीं दिया था.

आईसीसी के नियमों के मुताबिक उसी मुल्क को टेस्ट स्टेटस दिया जाता है जहां महिलाओं की एक्टिव क्रिकेट टीम होती है. हालांकि अफगानिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने ऑस्ट्रेलिया से गुजारिश की है कि वो अफगान पुरुष क्रिकेट टीम को सजा न दें.

एसीबी चेयरमैन अजीजुल्लाह फजली ने बाद में एसबीएस रेडियो पश्तो से कहा है कि उन्हें अभी भी उम्मीद है कि उनके मुल्क की महिलाएं क्रिकेट खेल सकेंगी. 25 महिला प्लेयर्स की टीम ने अफगानिस्तान में ही रुकने का फैसला किया. हालांकि बीबीसी के रिपोर्ट के मुताबिक महिला क्रिकेटर्स छिपी हुई हैं.

इस मुद्दे को लेकर क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने भी धमकी दी थी कि अगर अफगानिस्तान में महिलाओं को क्रिकेट खेलने की इजाजत नहीं मिलेगी तो वो टेस्ट मैच को कैंसिल कर देंगे. तालिबान के इस फैसले से अफगान टीम का टेस्ट दर्जा छिन सकता है.

क्रिकेट का खेल अफगानिस्तान में काफी पॉपुलर है, अफगान टीम साल 2019 का आईसीसी वर्ल्ड कप खेल चुकी है और अब 17 अक्टूबर से 14 नवंबर तक यूएई और ओमान में होने वाले टी-20 वर्ल्ड कप 2021 में हिस्सा लेगी.