शामली।   कैराना के गांव अकबरपुर सुनहेटी में तेंदुए के आने की सूचना के चलते ग्रामीणों में खौफ बना है। वन दरोगा ने अपनी टीम के साथ गांव पहुंचकर जानकारी ली। वहीं गांव में तेंदुआ देखे जाने की किसी ने भी पुष्टि नहीं की है। पिछले शनिवार को अकबरपुर सुनहेटी के बाहरी क्षेत्र की बस्ती में रहने वाले 65 वर्षीय नसीर को जंगली जानवर ने हमला करके घायल कर दिया था। अफवाह उड़ी थी कि नसीर के ऊपर तेंदुए ने हमला किया। वहीं हाथ व चेहरा जख्मी होने के चलते नसीर को मेरठ मेडिकल में भर्ती कराया गया था। नसीर का कहना था कि उसके ऊपर तेंदुए जैसे दिखने वाले जानवर ने हमला किया था। तेंदुए की खबर फैलने के बाद वन दरोगा वंश मलिक अपनी टीम के साथ अकबरपुर सुनहेटी पहुंचे और जानकारी ली।

इस दौरान वन विभाग की टीम को पता चला कि गांव में एक पागल कुत्ते ने कई ग्रामीणों पर हमला करके उन्हें घायल कर दिया था। उक्त कुत्ते की एक्टिविटी गांव में लगे एक सीसीटीवी कैमरे की फुटेज में भी देखी गई। ग्राम प्रधान पति हारुण ने बताया कि गांव में पागल कुत्ते द्वारा हमला करने की बात पता चली थी, जिसे ग्रामीणों ने मार दिया था। तेंदुआ देखे जाने की पुष्टि नहीं हुई है। पूर्व प्रधान दाउद अली ने बताया कि शनिवार को गांव के बाहरी बस्ती में नसीर के ऊपर हमला हुआ था।